लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आवास विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में सीएम ने शाहजहांपुर को एक बड़ा उपहार दिया है. योगी सरकार शाहजहांपुर में विकास प्राधिकरण का गठन करने जा रही है. इसके लिए सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए है.
दअसल, सीएम योगी ने शाहजहांपुर के विकास को गति देने के लिए विकास प्राधिकरण का गठन करने की योजना बनाई है. जिससे अधूरे सरकारी निर्माण कार्यों को पूरा किया जाएगा. ताकि शाहजहांपुर में विकास को गति दिया जा सके. सीएम ने बताया कि शाहजहांपुर में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से अनेक परियोजनाओं और औद्योगिक विकास में तेजी आई है. साथ ही आबादी में बढ़ोत्तरी भी हुई है. पिछले कार्याकाल में शाहजहांपुर को निगम बनाया गया है. वहीं यहां के लिए मास्टर प्लान 2023 भी तैयार किया गया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी अपने मंत्रियों के साथ पहुंचे अयोध्या, राम लला के किए दर्शन
होटल इंडस्ट्री के विकास
सीएम योगी ने बैठक में होटल इंडस्ट्री पर जोर देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पर्यटन के लिए काफी मशहूर है. पर्यटक सबसे ज्यादा घूमने के लिए उत्तर प्रदेश आते है. इन परिस्थितियों में होटल इंडस्ट्रीज की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है. पर्यटकों को घूमने के दौरान रहने के लिए होटलों की आवश्यकता पड़ती है. जिसके देखते हुए होटल इंडस्ट्री के बिल्डिंग बाइलॉज में परिवर्तन किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक