Pakistan News: आतंकवादियों का पनाहगाह देश पाकिस्तान इस समय अपने कर्मों की सजा भोग रहा है। एक तरह, जहां BLA-TTP पाक के कई इलाकों में हमले कर दहला रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ टारगेट किलिंग भी लगातार हो रहे हैं। पाकिस्तान में एक और हाई प्रोफाइल किलिंग की वारदात हुई है। पाकिस्तान के क्वेटा में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) क वरिष्ठ नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई (Mufti Abdul Baqi Noorzai) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

यह घटना क्वेटा के एयरपोर्ट रोड पर हुई। जमीयत के नेता पर हमलावरों ने फायरिंग की। पुलिस का कहना है कि इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों मे मुफ्ती को मृत घोषित कर दिया। सुरक्षाबलों ने इस हमले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि पाकिस्तान में बीते कुछ समय में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। रविवार को क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें सात सैनिकों की मौत हुई। वहीं 21 घायल हुए। इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत का दावा किया।
वहीं, इससे पहले 11 मार्च को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को बीएलए के विद्रोहियों ने हाईजैक कर लिया था। इस ट्रेन को दोपहर 1.30 बजे सिब्बी पहुंचना था, लेकिन बोलान के माशफाक टनल में हमला हुआ था।
पाकिस्तान में पिछले 48 घंटे में 57 हमले
बता दें कि पिछले 48 घंटों में पाकिस्तान में 57 हमले हुए हैं। इनमें ज्यादातर हमले TTP और BLA की ओर से अंजाम दिए गए हैं। इसमें बलूचिस्तान में हुए ट्रेन हाइजैक का आंकड़ा शामिल नहीं है। आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो इन हमलों में 16 लोगों की मौत हुई है जबकि 46 लोग घायल हैं। वहीं, BLA के दावे के अनुसार, ये आंकड़ा 100 से अधिक है।
शनिवार रात हुई थी आतंकी अबू कताल की हत्या
बता दें कि इससे पहले शनिवार रात लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल (terrorist Abu Qatal ) मारा गया था। पाकिस्तान (पीओके) के झेलम में शनिवार रात आठ बजे अबु कताल की हत्या कर दी गई थी। अबु कताल पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। अबू कताल 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी था। कताल LeT का अहम सदस्य था और जम्मू-कश्मीर में कई हमलों की साजिश रचने के लिए जाना जाता था। कताल आतंकी हाफिज सईद का बेहद करीबी था।
गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर को लेकर अनमोल बिश्नोई ने किया पोस्ट, लिखा- ‘जल्द हिसाब होगा…,’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक