Bihar News: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने साफ किया कि ऐसे 8 जिले जहां एक ही अनुमंडल है, वहां (उसी अनुमंडल में) विभाजन करके उसी जिले में शिक्षकों का तबादला या पदस्थापन किया जायेगा. उन्होंने यह बात मीडिया से चर्चा के दौरान कही. बिहार के 8 जिले मसलन अरवल, बांका, जमुई, जहानाबाद, किशनगंज, लखीसराय, शेखपुरा और शिवहर में एक ही अनुमंडल है.
नियमावली पर उठ रहे थे सवाल
दरअसल, शिक्षा विभाग की ओर से जारी तबादला नियमावली पर तकनीकी तौर पर पदस्थापन या स्थानांतरण के संबंध में सवाल उठ रहे थे कि जिले में एक ही अनुमंडल होने से वहां पदस्थापन दूसरे जिले में किये जाएंगे. हालांकि शिक्षा मंत्री की तरफ से बयान आने के बाद इस मामले में स्थिति एकदम साफ हो गयी है. इसी तरह शिक्षा मंत्री ने एक सवाल के जवाब में बताया कि स्थानांतरण / पदस्थापन पॉलिसी के तहत शिक्षकों को यथासंभव उसी जिले में स्थानांतरण देने जा रहे हैं.
जिले के अंदर ही होगा तबादला
वहीं, उन्होंने साफ किया कि ऐसे जिले जहां एक से अधिक अनुमंडल हैं, उन्हें अनुमंडल के बाहर उसी जिले में स्थानांतरण दिये जाएंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण लोगों को जल्द ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. शिक्षकों के हित में स्थानांतरण नीति उदारता से लायी गयी है. उसमें जरूरी हुआ और आवश्यक लगा, तो संशोधन किया जायेगा. अब पढ़ाई का बेहतर माहौल बनना चाहिए. उन्होंने शिक्षकों से अपील की है कि आप लोग बिहार का भविष्य संवारें. समय पर वेतन मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- Rohtas News: पूछताछ के दौरान दारोगा ने की महिला की पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें