समीर शेख बड़वानी। मध्यप्रदेश में लव, ड्रग्स और थूक जिहाद के बाद नया जिहाद सामने आया है। प्रदेश के बड़वानी में फुटकर व्यापारी नाले के गंदे पानी से फल धोकर जिहाद फैला रहा था। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है। मामला उजागर होने के बाद आरोपी इकबाल को जेल भेज दिया है।

दूषित पानी सेहत के लिए हानिकारक

दरअसल फुटकर व्यापारी इकबाल सेब फल को धोने में रूपा नदी का गंदे पानी का इस्तेमाल कर रहा था। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। खाद्य विभाग निरीक्षक प्रेमलता भंवर ने बताया कि दूषित पानी सेहत के लिए हानिकारक है। दूषित पानी व सेब फल का नमूना लेकर जांच के लिए लैब में भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक रूप से कार्यवाही की जाएगी।

बड़ा हादसा टलाः बच्चों से भरी स्कूल बस में लगी भीषण आग, 10 अधिक बच्चे बस में थे सवार,

फुटकर व्यापारी इकबाल के पास लाइसेंस भी नहीं मिला

बताया जाता है कि फुटकर व्यापारी इकबाल के पास लाइसेंस भी नहीं है जिसको लेकर अलग से कार्रवाई की जा रही है।राजपुर फुटकर व्यापारी इकबाल पिता सिराज खान निवासी खरगोन पर 271 B.N.S की धारा में अपराध दर्ज किया गया है। इकबाल द्वारा लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। राजपुर पुलिस ने आरोपी इकबाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी विक्रम बामनिया थाना प्रभारी राजपुर ने दी।

शिल्पग्राम में जनजातीय झोपड़ी निर्माण कार्यशाला: खजुराहो में जनजातीय विरासत को संजोने बनाई जा रही

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H