नई दिल्ली. दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) से एक और छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है. लापता हुए छात्र का नाम मुकुल जैन है. वह गाजियाबाद का रहने वाला है.

गौरतलब है कि जेएनयू छात्र नजीब के लापता होने का मामला काफी दिनों तक सुर्खियों मे रहा. अब एक औऱ जेएनयू छात्र के लापता होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन पशोपेश में है. लापता छात्र मुकुल जैन विश्वविद्यालय के स्कूल आफ लाइफ साइंस से पीएचडी कर रहा है. वह सोमवार को अपने घर से जेएनयू के लिए निकला. वह जेएनयू के अपने डिपार्टमेंट की लैब में आखिरी बार देखा गया. उसके बाद से छात्र को काई पता नहीं है.

पुलिस के मुताबिक छात्र का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर वह काफी तनाव में था. वह सोमवार को कैंपस में से जाते हुए सीसीटीवी में दिखा. पुलिस मामले की छीनबीन में लग गई है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन भी छात्र को खोजने के प्रयास अपने स्तर से कर रही है. दरअसल विश्वविद्यालय के लापता छात्र नजीब का अभी तक सुराग न लग पाने के कारण जेएनयू प्रशासन को छात्रों के काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. अब वह इस मामले में कोई चूक नहीं करना चाहती.