पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबन्द। किडनी रोगियों के गांव के रूप में चिन्हाकित गरियाबन्द के सुपेबेडा में बीती रात एक और मरीज की मौत हो गई. 5 वर्षों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे शिक्षक तुकाराम क्षेत्रपाल ने बीती रात अंतिम सांस ली.
तुकाराम को 15 दिन पहले एम्स, रायपुर में भर्ती किया गया था, इस शिक्षक के परिवार में माता-पिता समेत अन्य 10 सदस्यों की किडनी रोग से पहले ही मौत हो चुकी है. वहीं परिवार का एक और सदस्य जिंदगी व मौत से जूझ रहा है. बीते 7 जून को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव जब सुपेबेड़ा पहुंचे थे, तो परिवार के अन्य सदस्यों ने हालात से अवगत कराते हुए आर्थिक मदद की मांग की थी.