आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. माओवादी संगठन को फिर एक बड़ा झटका लगा है। तेलंगाना में माओवादी संगठन के कुख्यात लीडर बंडी प्रकाश ने आज सरेंडर किया। 45 वर्षों से माओवादी संगठन में सक्रिय बंडी प्रकाश ने तेलंगाना डीजीपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

25 लाख का घोषित था इनाम
बंडी प्रकाश तेलंगाना स्टेट कमेटी और स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य थे। वे माओवादी संगठन में प्रभात, अशोक और क्रांति के नाम से भी सक्रिय थे। तेलंगाना सरकार ने बंदी प्रकाश पर 25 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। बंडी प्रकाश सिंगरेनी कोलबेल्ट कमेटी में भी सचिव के पद पर सक्रिय थे। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पोलित ब्यूरो सदस्य वेणुगोपाल उर्फ सोनू दादा के आत्म समर्पण के बाद सिंगरेनी कमेटी ने भी हथियार डालने का ऐलान किया था।

