दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी में भगदड़ का दौर जारी है। अब एक और विधायक ने उनका साथ छोड़ दिया है।

ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी के नाता तोड़ने के बाद से पार्टी में भगदड़ जारी है। अब हुगली जिले के उत्तरपाड़ा के एमएलए प्रबीर घोषाल ने हुगली जिले के पार्टी के दो पदों से इस्तीफा दे दिया। प्रबीर घोषाल ने हुगली जिला कोर कमेटी के सदस्य और टीएमसी प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रबीर घोषाल हुगली में सीएम ममता बनर्जी की रैली में भी शामिल नहीं हुए थे।

हालांकि घोषाल ने कहा है कि फिलहाल वह पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं और न ही विधायक पद ही छोड़ रहे हैं। अब उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक उनकी भाजपा नेताओं से बातचीत भी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि इस पार्टी में स्वस्थ वातावरण नहीं है। पार्टी के कुछ लोग ही उन्हें हराने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वह फिर से विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाएं।