बांग्लादेश (Bangladesh) में अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा के बीच बांग्लादेश की एक और शर्मनाक हरकत सामनें आई है. हिंदुओं पर हो रहे हमले से भारतीयों में बेहद गुस्सा है. भारत (India) सरकार भी वहां की घटनाओं पर आपत्ति जताते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सामने नाराजगी व्यक्त किया है. बावजूद बांग्लादेेश की युनूस (Yunus) सरकार अपने करतूतो से बाज नही आ रहा है. बांग्लादेश ने भारत के बंगाल से लगे चिकेन नेक एरिया में टर्किश ड्रोन तैनात किया है. इस नए कारनामें से अब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.
मिली जानकारी के बांग्लादेश द्वारा तैनात टर्किश ड्रोन अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) बायरकतार TB2 हैं . बांग्लादेश ने इसी साल तुर्की से ऐसे 12 ड्रोन खरीदे थे. बांग्लादेश के इन ड्रोन को सर्विलांस और इंटेलीजेंस के लिए बांग्लादेश की 67वीं सेना ऑपरेट कर रही है. यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है, जब बंगाल के सीमा इलाकें में पड़ोसी मुल्क सें आतंकी गतिविधियों होने की खबरें सामने आ रही हैं. कई खुफिया सुत्रों ने यह जानकारी दी गई है कि शेख हसीना के पीएम पद जाने और देश छोड़कर भागे जाने के बाद से चरमपंथियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं. इस बीच सीमा के पास बांग्लादेश का यह कदम सुरक्षा के लिहाज से भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता जाने के बाद बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाकों में भारत विरोधी एक्टिविटी बढ़ी है. पड़ोसी मुल्क की राजनीतिक अस्थिरता और सीमा पर एडवांस्ड यूएवी ड्रोंस की तैनाती से भारत को सतर्क रहने की जरूरत है. हालांकि, भारत की भी पड़ोसी के हर कदम पर पैनी नजर है. सीमा इलाकें में सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
भारत के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बांग्लादेश के इस कदम पर कहा कि भारतीय सेना बांग्लादेश के साथ जारी तनाव के चलते पहले से ही हाई अलर्ट पर है और यूनुस सरकार सीमा पर क्या कर रही है, इस पर भी बारीकी से नजर रखी जी रही है. उन्होंने कहा, ’हम करीब से स्थिति पर नजर रख रहे हैं और जरूरत पड़ने पर अपनी सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए भी उठाने को तैयार है. इसके अलावा भारत अपने इंटेलीजेंस की मदद से बांग्लादेश के अंदर के हालातों पर भी नजर रखी हुई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें