नई दिल्ली. अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की घात से बचकर निकल गया और अब अलग-अलग जगहों से उसकी तस्वीरें आ रही हैं. ताजा सीसीटीवी फुटेज में अमृतपाल सिंह मास्क लगाए सड़क से गुजरता दिख रहा है. पैदल चल रहे अमृतपाल के सिर पर पगड़ी नहीं दिख रही है और उसके लंबे-लंबे खुले बाल दिख रहे हैं. उसने सनग्लासेस लगाए हुए थे और डेनिम जैकेट पहनी थी. सीसीटीवी क्लिप में उसका सहयोगी पापलप्रीत सिंह भी नजर आ रहा है.
दिल्ली का ये सीसीटीवी वीडियो 21 मार्च का है. पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को पंजाब में अमृतपाल और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी और अमृतपाल उसके बाद से फरार है.
अमृतपाल सिंह खुद को कट्टर सिख बताता है. साथ ही सिखों के लिए वो अलग देश खालिस्तान की मांग भी करता है, लेकिन उसकी असलियत सामने आ गई. दरअसल सिखों में पगड़ी का खास महत्व है. कहा जाता है कि सिख सिर कटवा सकते हैं, लेकिन वो पगड़ी पर आंच नहीं आने देते. इस वजह से सोशल मीडिया पर फिर से लोग अमृतपाल पर निशाना साध रहे.
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के वकील इमान सिंह खारा द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें दावा किया गया था कि अमृतपाल सिंह पुलिस की ‘अवैध हिरासत’ में था. पंजाब के महाधिवक्ता विनोद घई ने अदालत को बताया कि अमृतपाल सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और वे उसे पकड़ने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. अदालत ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 29 मार्च तय की है.