महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर व्यंग्यात्मक वीडियो को लेकर मचे बवाल के बीच स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का एक और नया वीडियो सामने आया है. कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर कर तंज कसा है. वीडियो में कामरा ‘हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में है अंधविश्वास, देश का सत्यानाश. होंने नगे चारों ओर, करेंगे दंगे चारों ओर गाते नजर आ रहे. इसके अलावा वीडियो में इमारत में की गई तोड़फोड़ को भी दिखाया गया है. इस बीच मुंबई पुलिस को पत्र भेजकर जवाब देने के लिए कामरा ने एक सप्ताह का समय मांगा है.

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर व्यंग्यात्मक वीडियो से विवादो में में घिरे कुणाल कामरा ने एक और विवादित वीडियो जारी किया है. काॅमेडियन कामरा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर वीडियो शेयर कर शिवसेना और सरकार पर निशाना निशाना साधा है.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर वीडियो में कामरा गाते हैं, ‘हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में है अंधविश्वास, देश का सत्यानाश. होंने नगे चारों ओर, करेंगे दंगे चारों ओर पुलिस के पंगे चारों ओर. एक दिन मन में नथूराम, हरकतें आसाराम. ‘हम होंगे कंगाल एक दिन’ इस गाने के वीडियो में शिवसेना के कार्यकर्ताओं को द हैबिटेट में तोड़फोड़ करते दिखाया गया है.
Nithyananda: स्वयंभू धर्मगुरु नित्यानंद का नया कांड, भगोड़े ने हड़प ली इस देश की लाखों एकड़ जमीन
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र में बवाल जारी है. बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए उस इमारत (द हैबिटेट) के अवैध हिस्सों को गिराने का काम शुरू कर दिया है, जहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुनाल कामरा का वीडियो शूट किया गया था. कुणाल कामरा के वीडियो को लेकर शिवसैनिकों ने सोमवार को द हैबिटेट में जमकर तोड़फोड़ की थी.
BMC का द हैबिटेट कार्रवाई
बता दें कि नगर निगम के दिशा-निर्देशों के तहत स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का वीडियो जहां शूट किया गया था, उस इमारत के अवैध हिस्सों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है. सोमवार को बीएमसी ने द हैबिटेट के टेरस पर किए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया था. मंगलवार को भी बीएमसी की कार्रवाई जारी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक