कमल वर्मा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के मोहनपुर से 38 दिन बीत जाने के बाद भी लापता हुए 3 साल के रितेश पाल को पुलिस ढूंढ नहीं पाई कि जहां फिर से एक बच्चा लापता हो गया। इस बार बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर से डेढ़ साल का मासूम बच्चा लापता हुआ है। घटना दो दिन पहले की है। बच्चे का परिवार अपने स्तर पर उसे तलाश रहा था। जब पता नहीं चला तो परिवार पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत की बताया जा रहा रहा है कि बच्चे की मां मानसिक रूप से बीमार है। इसलिए बच्चे के लापता होने का देर से पता चला। वहीं अब पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के CCTV कैमरे खंगाल कर लापता हुए बच्चे की तलाश कर रहे है।

READ MORE: रिटायर्ड CMHO की पत्नी की निवस्त्र मिली लाश, 5 दिन पुराना बताया जा रहा शव, जांच में जुटी पुलिस

दअरसल ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में झुग्गी झोपड़ी निवासी मंगल आदिवासी का डेढ वर्षीय बेटा राहुल दो दिन पहले संदिग्ध हालात में लापता हो गया। इसलिए यह तो साफ है कि वह खुद से कहीं नहीं गया होगा। बल्कि उसका अपहरण हुआ है। परिजन अपने स्तर पर उसे तलाश रहे थे। लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चला। जिस पर सोमवार देर शाम को परिजन बच्चे के लापता होने की सूचना लेकर बहोड़ापुर थाना पहुंचे और शिकायत की बच्चा लापता होने और दो दिन बीत जाने की खबर मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई और बालक के गायब होने का पता चलते ही पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गए। लेकिन पुलिस को यह पता नहीं चल पाया है कि बच्चा कब और कैसे लापता हुआ हैं क्योंकि बच्चे की मां मानसिक रूप से बीमार है। और मजदूरी का काम करती है। 

READ MORE: खंडवा में आदिवासी महिला से गैंगरेप, 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं पुलिस ने बच्चे की तलाश के लिए इस इलाके के दो दिन के पहले तक के CCTV कैमरे खंगाल लिए लेकिन अभी तक बच्चे का पता नहीं चल सका है। आपको बता दे कि इससे पहले भी मुरार थाना क्षेत्र के मोहनपुर से लापता हुए तीन साल के रितेश पाल को पुलिस घटना के 38 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक ढूंढ नही पाई है। अब तक वह मामला सुलझा भी नहीं था कि यह नया अपहरण कांड मामला सामने आ गया। फिलहाल पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है पुलिस का कहना है जल्द ही बच्चे को साकुशल तलाश कर परिवार के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H