पुरुषोत्तम पात्रा,गरियाबंद। गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा में मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. किडनी की बीमारी के एक और 71 वर्षीय अंकालू मसरा की मौत हो गई है. इसी तरह किडनी की बीमारी से मौत का आंकड़ा 71 पहुंच गया है.
पिछले तीन साल से गांवों में किडनी की बीमारी से मौत हो रही है. शासन-प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी रोकथाम नहीं कर पाई. अभी भी गांव में 200 से ज्यादा किडनी के मरीज मौजूद है. ग्रामीण मुकमल इलाज की लगातार मांग उठा रहे है.
बता दें कि 2 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सुपेबेड़ा में ग्रामीणों औऱ मरीजों से मिलने पहुंचे थे. उनसे मिलकर उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने के निर्देश दिए थे. स्वास्थ्य मंत्री ने माना था कि इलाज में कुछ कमियां है. उन्होंने पीड़ितों से कहा था कि विधिवत स्थानीय सेंटर से रेफर की प्रक्रिया पूरी कर अस्पताल आएं. रायपुर स्थित डीकेएस में कोई कमी न हो इस बात का ध्यान रखने आप लोगों के बीच से एक युवक को वहां नियुक्त किया गया है.