ओटावा (कनाडा)। खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या को लेकर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत सरकार पर लगाए गए गंभीर इल्जाम दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बीच कनाडा में एक और A कैटेगरी के पंजाबी गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ ​​सुक्खा दुनेके की बुधवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार, सुक्खा दुनेके को कनाडा के विनिपिग में आरोपियों ने 15 गोलियां मारी गई हैं, जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पंजाब से साल 2017 में जाली पासपोर्ट तैयार कर कनाडा फरार हुआ सुक्खा उन 41 आतंकियों व गैंगस्टरों की सूची में शामिल था, जिसे NIA ने भी जारी किया था. कनाड़ा में खालिस्तानी निज्जर के बाद यह दूसरी बड़ी वारदात है.