सुदीप उपाध्याय, वाड्रफनगर। जिले में लोधी के गैंगरेप का मामला शांत हुआ था कि आज फिर से दुष्कर्म का एक मामला थाने पहुंच गया. ताजा मामले में आरोपी विवाहित युवक है, जिसने एक 16 वर्षीय नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया है. पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई है.

बसन्तपुर थाना क्षेत्र में 16 अक्टूबर को एक 16 वर्षीय नाबालिग एक विवाहित युवक के हवस का शिकार हो गई. फोन से हुई दोस्ती के बाद युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर मिलने बुलाया, और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी बीच नाबालिग को गाँव के ही कुछ ग्रामीणों ने युवक के साथ देखा, जिस पर लोकलाज के भय से नाबालिग ने जहर सेवन कर लिया.

नाबालिग को वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत सामान्य होने पर वह अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची थी, लेकिन रात होने का हवाला देते हुए.पुलिस ने पीड़ित परिवार को वापस भेज दिया था. लेकिन मीडियाकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज किया है.

बता दे कि बलरामपुर जिले में बलात्कार के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. इस महीने जिले के एक चौकी और 3 थाना क्षेत्रों में बलात्कार के मामले सामने आए थे. यही नहीं वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के ग्राम लोधी में हुए गैंगरेप के मामले ने तो समूचे प्रदेश का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कर रखा था. विपक्ष के तमाम धरना-प्रदर्शन से प्रदेश सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी.यहां तक प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रेमसाय सिंह,पीड़ित परिवार से मिलने भी पहुंचे थे.