दिल्ली. देश में बाबाओं की करतूतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक बाबा अपनी काली करतूतों से बाबागीरी के धंधे को गंदा करने में लगे हैं. कभी लोगों के दुख-तकलीफ करने वाले बाबा आजकल इसे पेशा मानकर साधना की आड़ में कुत्सित कांड करके समाज को शर्मसार करने में लगे हैं.

दिल्ली के जनकपुरी में रहने वाले योग गुरु हरि नारायण बाबा पर एक अध्यापिका ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी बाबा को नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने महिला के आरोप के आधार पर बाबा का सहयोग करने वाली दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय पीड़िता एनसीआर के एक स्कूल में अध्यापिका हैं. पीड़िता ने महिला आयोग को शिकायत दी, जिसमें उसने जनकपुरी के योग गुरु हरि नारायण बाबा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया. उसने बताया कि जुलाई माह में उसकी मुलाकात अपनी एक वरिष्ठ साथी से हुई. वह भी एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका हैं. उसने पीड़िता को बाबा द्वारा दी जाने वाली एक चिकित्सा के बारे में बताया. उसने बताया कि कैसे शरीर और आत्मा के लिए चिकित्सा लाभकारी है. बताया कि उसने खुद उस बाबा से उपचार करवाया है. उसके बाद से वह पूरी तरह से ठीक हो गई. सुनीता ने पीड़िता का विश्वास जीत लिया और उसे आध्यात्मिक चिकित्सा के लिए जनकपुरी स्थित बाबा के आश्रम में चलने को कहा. सुनीता ने उसे बताया था कि बाबा शरीर का शुद्धिकरण करते हैं, जिससे बहुत आराम मिलता है. परमात्मा के दर्शन होते हैं और काफी अच्छा महसूस होता है. पीड़िता का आरोप है कि खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिला कर उसकी साथी ने उसे अर्द्धनग्न अवस्था में बाबा के कमरे में भेज दिया. कुछ देर बाद बाबा भी नग्न अवस्था में कमरे में आ गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बाद में घटना की शिकायत महिला आयोग से की. आयोग की टीम जनकपुरी थाने में पीड़िता के साथ पहुंची. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आश्रम पर छापा मारकर बाबा की सचिव को गिरफ्तार कर लिया. जबकि बाबा आश्रम से फरार हो चुका था. पुलिस ने सचिव से पूछताछ के बाद पुलिस की एक टीम को नैनीताल भेजकर आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस की एक टीम ने पीड़िता की परिचित अध्यापिका को भी गिरफ्तार कर लिया है.  पुलिस सूत्रों के अनुसार बाबा हरि नारायण मूलत: पांडेय घाट वाराणसी का रहने वाला है. वह दिल्ली में कई वर्ष से रह रहा है. बाबा शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं. बाबा ने जनकपुरी में आद्य परम योगपीठ के नाम से आश्रम बनाया हुआ है. आश्रम की देखरेख एक महिला करती है, जो खुद को बाबा की सचिव बताती है.