कुमार इंदर,जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में निजी स्कूलों की मनमानी और मोनोपोली के खिलाफ कलेक्टर की कार्रवाई लगातार जारी है। आज फिर निजी स्कूलों की जांच में एक स्कूल ऐसा सामने आया जिसमें नर्सरी की सारी किताबों में ISBN नंबर गलत था। मतलब इस स्कूल में नर्सरी के बच्चों को पढ़ाई जाने वाली किताबें पूरी तरह से फर्जी है।
मामला सेंट अलॉयसिस पोलीपाथर स्कूल का है। जहां पर जांच के दौरान पता चला की नर्सरी में पढ़ाई जाने वाली आठ किताबों में दर्ज आईएसबीएन नंबर गलत है। यानी कि यह आईएसबीएन फर्जी है। अब कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना की टीम जांच करने में लगी है कि किताबें कहां से पब्लिश हो रही थी। इसके साथ ही कलेक्टर ने एक लिंक जारी की है। जिसमें अभिभावकों से अपील की है कि इस लिंक के जरिए सारे अभिभावक अपने-अपने बच्चों की किताबों के ईएसबीएन नंबर सर्च करें।
अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का बुलडोजर, SDM ने कहा- कॉलोनाइजर पर होगी FIR
अगर वह आईएसबीएन नंबर गलत पाए जाते हैं तो उसकी फोटो खींचकर, स्कूल का नाम लिखकर कलेक्टर के व्हाट्सएप नंबर पर भेजें। जो भी स्कूल इस तरह से गलती करते हुए पाए जाते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने इसके लिए बाकायदा एक लिंक https://isbn.gov.in/ और अपना व्हाट्सएप नंबर 7587970500 जारी किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक