अमित पवार, बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिला अस्पताल में फिर हंगामा हो गया। 48 घंटे के भीतर एक और प्रसूता की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हंगामे की खबर पर डिप्टी कलेक्टर, सिविल सर्जन और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझाइश दी गई। प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एक दल का गठन किया है। जांच दल गठन के बाद मामला शांत हुआ।

बता दें कि 24 घंटे पहले डिलीवरी हुई थी। प्रीमेच्योर बच्चा मृत पैदा हुआ था। बीती रात प्रसूता (महिला) की भी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों ने जिला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों के मुताबिक प्रसूता सुमंत्रा बाई के साथ नर्सों ने हाथ बांधकर मारपीट की थी। सामान्य अवस्था में उसे कुछ दवाएं और इंजेक्शन दिए गए जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ी थी। वहीं मृत नवजात को थैले में लेकर परिजन घूमते रहे जिससे मामला और बिगड़ गया। मामला बिगड़ने पर डिप्टी कलेक्टर, सिविल सर्जन और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। परिजनों ने लापरवाही बरतने वाले स्टाफ पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। अधिकारियों द्वारा मामले की जांच के लिए दल का गठन के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ। महिला का पोस्ट मार्टम डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है।

सतपुड़ा और विंध्याचल भवन होंगे जमींदोज ! रिनोवेशन का फैसला रद्द, अब नई बिल्डिंग बनाने का लिया निर्णय

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m