रामकुमार यादव, सरगुजा. आदिम जाति सहकारी समिति जमडी में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी सामने आई है. जांच में 23 करोड़ की गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. इस मामले में सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के CEO सहित 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने बलरामपुर एसपी को पत्र लिखा है.

यह मामला शंकरगढ़ और कुसमी सहकारी बैंक का है. वर्ष 2012 से 2022 के बीच के ऑडिट रिपोर्ट में करोड़ों की गड़बड़ी का खुलासा हुआ. प्रशासन ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की थी. जांच टीम की रिपोर्ट में सिफ चार बैंक से ही 23 करोड़ रुपए के घोटाले का पता चला. इसमें निजी व्यावसायिक संस्थानों के खातों का भी उपयोग हुआ. बगैर वाउचर दस्तावेज के करोड़ों रुपए निकाले गए.

इस मामले में सरगुजा कलेक्टर और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्राधिकृत अधिकारी विलास भोस्कर ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के CEO सहित 7 लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने एसपी को पत्र लिखा है. कलेक्टर भोस्कर ने कहा, आगे भी मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.