देव चौहान,शब्बीर अहमद। रायसेन/भोपाल। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के मंडीदीप से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शख्स ने दिनदहाड़े बीच बाजार एक दिव्यांग पर पेशाब कर दिया। दिव्यांग युवक जमीन पर लेटा हुआ था, तभी वहां पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे एक शख्स ने खुलेआम उस पर पेशाब कर दिया। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति ने इस घटनाक्रम का पूरा वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं इस घटना पर कांग्रेस फिर हमलावर हो गई है। जीतू पटवारी ने इसकी तीखी निंदा की है।
इसे भी पढ़ें: मोबाइल पर लोन का ऑफर युवती को पड़ा भारी: साइबर ठगों ने सेल्फी को AI की मदद से अश्लील फोटो में बदला, फिर मांगे पैसे, मना करने पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजा
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे पेशाब करने वाला आरोपी शख्स नशे में धुत नजर आ रहा है। घटना मंडीदीप के एक पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार शाम 4 बजे की बताई जा रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी शख्स नशे में था या उसने जानबूझकर यह घिनौना काम किया।
इसे भी पढ़ें :भाजपा नेता और उनके भाई पर जानलेवा हमला: 7 बीघा पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जे के लिए बदमाशों ने की मारपीट, दहशत फैलाने की जमकर फायरिंग
इधर वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “बार-बार किसी व्यक्ति पर पेशाब करना सिर्फ मध्यप्रदेश में ही होता है। पहले बीजेपी के नेता करते थे, अब वही आदत पूरे प्रदेश में डाल दी गई है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था का डर और पुलिस का भय बचा ही नहीं है। पुलिस की हत्या हो रही है, पुलिस पर हमले हो रहे हैं, पुलिस भ्रष्टाचार और लूट में लिप्त पकड़ी जा रही है। NCRB के आंकड़े चीख-चीखकर बता रहे हैं कि मध्यप्रदेश में कानून-व्यवस्था जीरो हो चुकी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

