नई दिल्ली। समुद्री लुटेरों ने फिर अरब सागर में एक जहाज को हाईजैक कर लिया. सोमालियाई डाकुओं ने इस बार कोच्चि से पश्चिम में करीब 700 नॉटिकल मील की दूरी पर ईरान के एक मछली पकड़ने वाले जहाज को निशाना बनाया. इस घटना की सूचना मिलते ही भारतीय नौसेना ने अपने युद्धपोत को मौके पर भेजकर जहाज को रेस्क्यू कर लिया है.

बताया जा रहा है कि, ईरान के इस जहाज का नाम एमवी इमान है. इसमें 17 क्रू सदस्य सवार थे. भारतीय युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने इसमें सवार लोगों को बचाने का अभियान शुरू किया. देखते ही देखते युद्धपोत में मौजूद ध्रुव चॉपर्स ने ईरानी जहाज को घेर लिया और इसे चेतावनी जारी कीं. इसके बाद सोमालियाई लुटेरों को हथियार फेंकने और सोमालिया की तरफ जाने को कहा गया. इसके बाद नौसेना ने जहाज में सवार सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया.

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता विवेक मधवाल ने कहा कि, भारत का युद्धपोत सोमालिया के पूर्वी तट और अदन खाड़ी में एंटी-पाइरेसी मिशन में शामिल था. इसे ईरानी जहाज की तरफ से हाईजैकिंग का सिग्नल मिला. इसमें कहा गया कि जहाज पर लुटेरों ने कब्जा कर लिया है और क्रू को बंधक बना लिया गया है. उन्होंने कहा कि आईएनएस सुमित्रा ने तय एसओपी के तहत लुटेरों को रोका और क्रू को सही-सलामत बचा लिया. इसके बाद जहाज को मुक्त कराया गया और अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया.