दिल्ली. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक औऱ ट्विटर को टक्कर देने के लिए मार्केट में एक नये खिलाड़ी का आगाज हो गया है. जिसने आते ही हलचल मचा दी है.
फेसबुक और ट्विटर को टक्कर देने के लिए इंटरनेट पर नई सोशल मीडिया वेबसाइट WT:Social लॉन्च की गई है. खास बात ये है कि इसको विकीपीडिया ने लांच किया है औऱ नाम रखा है. WT:Social. इस सोशल मीडिया का माडल भी पूरी तरह से अलग है और इसे लोगों से मिलने वाले डोनेशन के जरिये चलाया जाएगा.
WT:Social को ज्वाइन करने के लिए आपको या तो डोनेशन देना होगा या अपने किसी दोस्त को इनविटेशन भेजना होगा. इसकी सदस्यता लेने के लिए 1 लाख 34 हजार लोग वेटिंग लिस्ट में है. आपका नंबर इनके बाद ही आएगा. इसका एक महीने का सब्सक्रिप्शन शुल्क 12.99 USD यानि लगभग 900 रुपये और साल भर का चार्ज 100 USD यानि करीब 7 हजार रुपये होंगे.