मुंबई. एक्टर Shahid Kapoor की नई फिल्म ‘Jersey’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में 3 दिसंबर को इस फिल्म का नया गाना रिलीज किया गया था. जिसके बाद ठीक 5 दिन बाद Jersey का नया गाना माईया मेनू रिलीज यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. नए गाने ‘माईया मेनू’ में Shahid अपनी सॉफ्ट लव स्टोरी में Mrunal Thakur के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं.
बता दें कि गाने के आखिर में Mrunal और Shahid को कोर्ट शादी करते हुए दिखा जा रहा है. यह 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. एक्टर Shahid Kapoor का नया गाना रिलीज होने के बाद कुछ खास नया देखने को नहीं मिलता है. Shahid Kapoor का वहीं, कबीर सिंह वाला रोमांस ही गाने में कहीं ना कहीं झलकता हुआ दिख रहा है.
इसे भी पढ़ें – Video : Shahid Kapoor के फैंस के लिए अच्छी खबर, फिल्म ‘जर्सी’ का पहला गाना ‘मेहरम’ हुआ रिलीज …
कबीर सिंह की तरह ही Jersey के इस गाने में भी शाहिद कपूर को मृणाल ठाकुर के साथ रोमांस करते हुए दिख रहे हैं. नए गाने माईया मेनू में शाहिद कपूर क्लीन शेव और लंबे बालों में क्रिकेट खेलते हुए दिख रहे हैं. मृणाल ठाकुर के साथ शाहिद का बाइक पर घूमने के दौरान रोमांस, कपल की मस्ती स्क्रीन पर दिख रही है.
जर्सी का नया गाना माईया मेनू साचेत और परंपरा ने कंपोज और प्रोड्यूस किया है. माईया मेनू साचेत टंडन ने गाया है. मैया मैनू गाने के बोल शैलेंद्र सिंह सोढ़ी ने लिखे हैं.
इसे भी पढ़ें – Kim Sharma ने मरून इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में शेयर किया फोटो, बॉयफ्रेंड को कहा …
हाल ही में जर्सी का पहला गाना मेहरम रिलीज हुआ था. मेहरम भी साचेत टंडन ने ही गाया है. जिसमें शाहिद कपूर एक बार फिर से अपने बेटे के लिए क्रिकेटर बनने की राह पर निकलते हुए दिख रहे हैं. फिल्म जर्सी 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक