लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नौ दुग्ध प्लांट शुरू किए जाएंगे. यह लोगों को रोजगार देने की दिशा में एक और कदम है. नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत प्लांट शुरू किया जाएगा. निवेश की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. डेयरी उद्योग से जुड़े 300 करोड़ के काम स्वीकृत किया गया है. आने वाले समय में डेयरी उद्योग में बड़े बदलाव होंगे. 1-2 वर्षों में नौ नए प्लांट लगाए जाए. सीएम ने कहा कि इसके निर्माण कार्य में और तेजी लाई जाए.

मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को कहा कि राज्य देश का शीर्ष दूध उत्पादक है और अगले दो वर्षों में नौ नए डेयरी संयंत्र काम करने लगेंगे. उन्होंने राज्य में डेयरी क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के और समर्थन की मांग करते हुए अपनी सरकार की तरफ से सभी तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश 319 लाख टन वार्षिक दूध उत्पादन के साथ देश के डेयरी उत्पादन में 16 प्रतिशत का योगदान देता है और देश का शीर्ष दूध उत्पादक राज्य है.

इसे भी पढ़ें – PM मोदी ने किया विश्व डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन, कहा- भारत में इस सेक्टर की असली ताकत छोटे किसान

उन्होंने ग्रेटर नोएडा में आयोजित किए गए अंतरराष्ट्रीय डेयरी संघ विश्व डेयरी सम्मेलन-2022 के उद्घाटन सत्र में अपने भाषण के दौरान ये आंकड़े साझा किए.
शिखर सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. यह सम्मेलन इससे पहले भारत में 1974 में आयोजित किया गया था. आदित्यनाथ ने कहा, ‘जनसंख्या के मामले में उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है. यह दूध उत्पादन में भी शीर्ष पर है और कुल उत्पादन में इसका 16 प्रतिशत हिस्सा है. आज उत्तर प्रदेश हर साल 319 लाख टन दूध उत्पादन करता है और दूध उत्पादन में शीर्ष पर है.’