लुधियाना. पढ़ाई के दबाव में एक छात्रा के सुसाइड का मामला सामने आया है. छात्रा की उम्र महज 14 वर्ष बताई जा रही है. पूरा मामला लुधियाना के हौबोवाल इलाके का है. सुसाइड के पीछे की वजह पढ़ाई के दबाव को कहा जा रहा है. एक सप्ताह में यह दूसरा मामला सामने आया है. दो दिन पहले डिवीजन-तीन इलाके में रहने वाली एक छात्रा ने पेपर खराब होने से परेशान होकर जान दे दी थी.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को उसकी डीएमसी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद थाना हैबोवाल की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है. जांच अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि काजल 10वीं कक्षा की छात्रा थी. वह पढ़ाई में पिछड़ने के चलते परेशान थी. शुक्रवार को वह स्कूल से आई तो उसकी मां घर में अकेली थी. मां ने उसे खाना खाने के लिए कहा तो उसने कुछ देर बाद खाने के लिए कहा. जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आई तो मां उसे बुलाने के लिए चली गई.
अंदर वह फंदे से लटक रही थी. जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया तो सांसें चल रही थीं. बाद में उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पूरा परिवार काफी सदमें में है, उन्होंने और ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए सरकार से कोई ठोस कदम उठाने और बच्चों को अवेयर करने की बात कही है