चेन्नई। दक्षिण भारत के एक और सुपर स्टार ने आज से राजनीति में कदम रख लिया है. साउथ इंडिया के सुपर स्टार रजनीकांत ने रविवार को नई पॉलिटिकल पार्टी बनाने की घोषणा कर दी. उनकी पार्टी तमिलनाडू में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
राजनीति में कदम रखने के साथ साउथ के इस सुपर स्टार ने एक ऐसा ऐलान भी कर दिया है जो कि बेहद ही चौंकाने वाला है. रजनी ने घोषणा की है कि अगर वे लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेंगे तो वे तीन साल में ही राजनीति से सन्यास ले लेंगे. रजनी ने इस मौके पर अपनी पार्टी का एक मार्गदर्शक नारा भी दिया, ‘अच्छा करो, अच्छा बोलो और केवल अच्छा होगा’.
रजनीकांत ने कहा मुझे अपनी पार्टी में कैडर नहीं गार्ड चाहिए जो गलत होने से रोक सकें. मैं उनका सिर्फ सुपरवाइजर रहूंगा. उन्होंने कहा हमारे पास हजारों रजिस्ट्रेशन वाले क्लब हैं. सबको रजिस्ट्रेशन कराकर गार्ड बनना होगा. तब तक हमें न किसी की आलोचना करना है और न राजनीति पर बोलना है.
रजनीकांत से पहले दक्षिण भारत के कई फिल्म कलाकार राजनीति में प्रवेश कर चुके हैं. जिनमें भूतपूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का नाम सबसे प्रमुख है.