नई दिल्ली। म्यांमार सीमा में भारतीय सेना ने उग्रवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राईक की है. आर्मी ने नागा उग्रवादियों के कैंप पर हमला बोला है, जिससे एनएससीएन खापलांग कैडर के उग्रवादियों को काफी बड़ा नुकसान हुआ है. इस सर्जिकल स्ट्राइक में कई उग्रवादियों के मारे जाने की खबर है. यह ऑपरेशन करीब सुबह 4.45 बजे किया गया.

भारतीय सेना ने म्यामांर की सीमा से लगे उग्रवादियों के शिविर को नेस्तनाबूत किया है. सेना ने आज तड़के इस ऑपरेशन को शुरू किया और लंगखू गांव के पास नागा उग्रवादियों पर हमला बोला. हमले में कितने उग्रवादियों की मौत हुई है उसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.

 इससे पहले हाल ही में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के म्यांमार दौरे से पहले भी ऐसा ही एक ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था. भारत-म्यांमार सीमा पर नागा आतंकी संगठन एनएससीएन (के) एक आतंकवादी कैंप को नष्ट कर दिया गया था, जिसमें एक आतंकवादी को मार गिराया था.

 आपको बता दें कि इससे पहले 2015 में भी भारतीय सेना ने म्यामांर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था. उस दौरान भी सेना ने उग्रवादियों के कई शिविरों को नेस्तनाबूत किया था.