लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 11 सीनियर IPS अधिकारियों (IPS Officers Transferred in UP) का तबादला कर दिया गया है. देर रात इन अधिकारियों के तबादले का फैसला लेकर लिस्ट जारी कर दी गई है. इसके बाद एक और लिस्ट जारी की गई, जिसमें 5 और प्रशासनिक अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.

Ayodhya Ramlala Live Darshan 22 June: ब्रह्मांड नायक श्री रामलला की प्रातः कालीन श्रृंगार आरती, कीजिए अयोध्या से दिव्य दर्शन

पहली लिस्ट में आदेश के अनुसार लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को हटा दिया गया है. पुलिस आयुक्त एस बी शिराडकर को अब लखनऊ का अपर पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है. दूसरी लिस्ट में 5 और अधिकारियों को इधर से उधर किया गया.

TRANSFER BREAKING: UP में 11 सीनियर IPS अफसरों का तबादला, बदले लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर

तरुण गाबा पुलिस कमिश्नर प्रयागराज बने. प्रशांत कुमार द्वितीय को आईजी लखनऊ रेंज की अहम जिम्मेदारी दी गई है. योगी सरकार ने इस सूची में दो जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले हैं. इनमें आईपीएस विद्यासागर मिश्रा को एसपी रामपुर और राजेश द्विवेदी को एसपी कुंभ प्रयागराज लगाया गया है. यमुना प्रसाद डीसीपी, नोएडा बनाए गए. जबकि रघुवीर लाल अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष सुरक्षा बल बनाए गए.

अगली भर्ती परीक्षा के लिए CM योगी ने चला बड़ा दांव! अब नहीं झेलनी पड़ेगी छात्रों को ये दिक्कत

देखें सूची…

  • एसबी शिराडकर- लखनऊ पुलिस कमिश्नर के पद से हटाया गया.
  • अमरेंद्र कुमार सिंगर- लखनऊ पुलिस कमिश्नर के रूप में नियुक्त किए गए.
  • विनोद कुमार सिंह- अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम बनाए गए.
  • प्रेमचंद मीना- अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आवास निगम बनाए गए.
  • प्रकाश डी- अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे बनाए गए.
  • जय नारायण सिंह- अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीसी सीतापुर बनाए गए.
  • एलवी एंटनी देव कुमार- अपर पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी बनाए गए.
  • के.सत्यनारायण- अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात बनाए गए.
  • बी डी पॉल्सन- अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण बनाए गए.
  • रमित शर्मा- अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन बनाए गए.
  • तरुण गाबा- प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बने.
  • प्रशांत कुमार द्वितीय- आईजी रेंज, लखनऊ बनाए गए.
  • विद्यासागर मिश्रा- एसपी, रामपुर बनाए गए.
  • राजेश द्विवेदी- एसपी, कुंभ प्रयागराज बनाए गए.
  • यमुना प्रसाद- डीसीपी, नोएडा बनाए गए.
  • रघुवीर लाल- अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष सुरक्षा बल बनाए गए.

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m