वारिस पंजाब दे प्रमुख, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश अब भी जारी है. इस बीच फिर उसका एक नया वीडियो सामने आया है. ये वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है. जिसमें वो अपने साथी पपलप्रीत सिंह के साथ नजर आ रहा है. वहीं अमृतपाल ने अपने बाल खोल रखे हैं. फिलहाल पुलिस की ओर से इस CCTV फुटेज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि इससे पहले भी अमृतपाल का वीडियो पटियाला से सामने आ चुका है. जिसमें अमृतपाल जैकेट और चश्मा पहने दिख रहा है. दूसरे में ट्रैक सूट पहने हुए रुमाल से मुंह छुपाता नजर आ रहा है.​​​​

अमृतपाल सिंह को नेपाल पुलिस ने अपनी सर्विलांस लिस्ट में रखा है. हाल ही में उसके नेपाल में होने की जानकारी सामने आई थी, जिसके बाद भारत सरकार ने नेपाल सरकार को इस बारे में अलर्ट किया था. दरअसल, भारत सरकार ने नेपाल सरकार से अपील की थी कि अमृतपाल को किसी तीसरी कंट्री में भागने न दिया जाए. भारत की इस अपील के बाद नेपाल के डिपार्टमेंट ऑफ इमिग्रेशन ने अमृतपाल को सर्विलांस पर रख लिया है.

इस बीच, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अमृतपाल की गिरफ्तारी के दावे वाली याचिका पर सुनवाई की. पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने अमृतपाल के वकील को कहा कि वे सबूत दें कि अमृतपाल पुलिस की कस्टडी में है. जिस पर अमृतपाल के वकील ने कहा कि अखबारों में खबरें लगी हैं. CCTV फुटेज आ रहे हैं. जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस दलील को सबूत मानने से इंकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि फुटेज है तो उसे लेकर आएं. इसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में अमृतपाल के वकील को एफिडेविट फाइल करने को कहा है.