नई दिल्ली . दिल्ली मेट्रो के कोच से कपल के कभी डांस, कभी झगड़े और सभी रोमांस करते हुए वीडियो वायरल होते हैं. इस बार एक और क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिससे लोग काफी गुस्से में हैं. इस वीडियो में एक कपल को चलती मेट्रो के कोच में दरवाजों के पास गले मिलते और किस करते हुए देखा जा सकता है.

मेट्रो प्रबंधन बार-बार लोगों से अपील करता है कि वो किसी भी तरह की अश्लील हरकत यात्रा के दौरान ना करें. लेकिन अब एक बार एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे दिल्ली मेट्रो का वीडियो बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक कपल मेट्रो के अंदर लिपलॉक करता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख कर कई प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं.

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि यह कपल मेट्रो के दरवाजे के पास खड़े हैं तथा एक-दूसरे से लिपटे हुए हैं और लिपलॉक में व्यस्त है. इस दौरान मेट्रो में कई अन्य यात्री भी यात्रा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के नजदीक हुई है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस कपल की आलोचना की है.

https://twitter.com/Postman_46/status/1704726757730075121?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1704726757730075121%7Ctwgr%5E63c229f33c680dbc00a5cf39d156cbff0b49e43a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Fviral%2Fcouple-kissing-in-delhi-metro-coach-video-went-viral-watch-6352727%2F

रवि कुमार नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा, ‘डीएमआरसी विभाग बहुत शर्मनाक…मेट्रो में कोई अच्छी फैमिली सफर नहीं कर सकती है क्योंकि वहां ये सब गंदी चीजें होती हैं. कोई रोकता नहीं. कुछ तो शर्म करो. इतनी अच्छी मेट्रो को लोग गंदा बना रहे हैं पर आप लोग यह सब देख रहे हैं. क्या इन आशिकों के लिए बनाई थी यह मेट्रो.’

आपको याद दिला दें कि दिल्ली मेट्रो में इस तरह की अश्लील हरकत का यह कोई पहला वीडियो नहीं है जो वायरल हुआ है. इससे पहले भी एक कपल मेट्रो में फर्श पर बैठकर लिपलॉक करता नजर आया था. इससे पहले तो एक युवक दिल्ली मेट्रो की सीट पर बैठ कर हस्तमैथुन तक करता नजर आया था. दिल्ली मेट्रो में छोटी स्कर्ट पहन कर डांस करने और मारपीट तथा गाली-गलौज के वीडियो भी पहले वायरल हो चुके हैं.