ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का माहौल दिन-ब-दिन गरमाते जा रहा है। ऐसे में एक बार फिर शुरुआत से हॉट सीट रही दिमनी सुर्ख़ियों में आ गई है।जिसका कारण है, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बड़े बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर। जी हां केंद्रीय मंत्री के बेटे का पैसे के लेनदेन को लेकर जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कथित वीडियो में देवेंद्र तोमर उर्फ रामू भैया किसी दलाल से सैंकड़ों करोड़ रुपए की डीलिंग की बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिमसे करीब 100 करोड़ के लेनदेन की वीडियो कॉल में बातचीत हो रही थी।
वहीं अब जो दूसर वीडियो वायरल हुआ है, इसमें कथित तौर पर तोमर के बेटे एक दलाल से 500 करोड़ रुपए की लेनदेन की बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में हर महीने की लेनदेन की बातचीत की जा रही है। मंत्री तोमर का बड़ा बेटा बोल रहा है कि ”पहले मंथ कितना देंगे” तो वहीं व्हाट्सएप पर बात कर रहा दलाल बोल रहा है कि ”पहले मंथ 25 करोड़ देने के लिए बोला है।” उसके बाद तोमर के बेटे ने कहा कि ”आप अपने अकाउंट में मंगा लो उसके बाद मुझे भेज देना.” इस पूरी वीडियो में करोड़ों रुपए के लेनदेन की बातचीत की जा रही है।
जानिए क्या बातचीत हुई दोनों के बीच
वीडियो की शुरुआत में कॉल पर बात कर रहा व्यक्ति फोन में दिख रहे देवेंद्र तोमर से कह रहा है कि ट्रांसफर कर दिया जाएगा। चंडीगढ़ से वह कह रहा है कि भैया इनका सीए हर महीने हमें बताया कि 50CR है 100CR है या 500CR है। कितना है। जिस पर देवेंद्र का कहना है कि नो प्रॉब्लम उसके बाद फोन पर बात कर रहा व्यक्ति पुनः कहता है कि एवरी मंथ लेना है। जिस पर देवेंद्र कहते हैं कि नो प्रॉब्लम अभी पहले मंथ में यह कितना देंगे। जिस पर वह जवाब देता है कि पहले मैंने उनको 250 बोला है ,वह आज मेरे बैंक मैनेजर को में मिलेगा, क्योंकि वहां से कन्वर्ट करके वह आपके पास आएगा। आपके पास से मोनार्डो में भेजना है। आप उनको भेजिए। जिस पर देवेंद्र ने कहा कि आप तो अपने अकाउंट में मंगा लो फिर भेज दीजिएगा। जिसका जवाब देते हुए दलाल ने कहा कि मोनार्डो में 50% रखिए। जिस पर देवेंद्र ने कहा रख लेंगे। नो प्रॉब्लम मनी का एक बार हो दलाल कहता है कि मनी का मैंने उनको बोल दिया है। आप चैनल कीजिए हम रेडी हैं इसी बीच दलाल के फोन पर किसी और का भी फोन आता दिख रहा है। फोन उठाए बिना ही दलाल कहता है कि मैं आज शाम को सारा करके आपको बताता हूं। ओके जी और ओके भैया कर फोन काट देता है।
केंद्रीय मंत्री की बढ़ी मुश्किलें
वहीं एक के बाद एक दो वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की भी चिंताए बढ़ गई है। कथित वायरल वीडियो ने मध्य प्रदेश की सियासत में हड़कंप मचा दिया है। इससे पहले तोमर के बेटे का जो पहला वीडियो वायरल हुआ था उसमें देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने मुरैना पुलिस अधीक्षक को शिकायत की और उसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। वहीं तोमर के बेटे ने कहा था कि ”वीडियो के माध्यम से दुष्प्रचार किया जा रहा है और वीडियो में एडिटिंग कर मेरे विरुद्ध साजिश रची जा रही है। विरोधियों के जरिए नकारात्मक माहौल बनाए जा रहा है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष भी बीजेपी पर हमलावर हो गई है। केंद्रीय मंत्री के बेटे के कथित वायरल वीडियो पर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है।
कांग्रेस ने साधा निशाना
वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने X पर लिखा कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो बिचौलिये से ₹100 करोड़ की लेनदेन पर बात कर रहे थे, आज एक और वीडियो आया है जिसमें भैया जी ₹500 करोड़ की डीलिंग कर रहे हैं, लेकिन PM मोदी की ED, IT, CBI ने आँखें मूँद ली हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus