छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और भूपेश सरकार की नई फिल्म पॉलिसी अब बॉलीवुड को अपनी ओर आकर्षित करने लगी है. फिल्मों की शूटिंग, खासकर वेब सीरीज शूट करने के लिए छत्तीसगढ़ फिल्म निर्माताओं की प्राथमिकता में है. डिजनी हॉटस्टार (Disney Hotstar) ने पहले ही अपनी तीन वेब सीरीज यहां पर शूट की. इसके अलावा सोनी लीव (Sony Liv) के जिहानाबाद की करीब 80 प्रतिशत शूटिंग भी छत्तीसगढ़ में हुई थी. वहीं अक्षय कुमार भी रायगढ़ में शूट कर चुके हैं. अब जल्द ही छत्तीसगढ़ में इमरजेंसी को लेकर एक और वेब सीरीज शूट होने जा रही है.

छत्तीसगढ़ फिल्म नीति (chhattisgarh film policy) के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आपातकाल को लेकर वेब सीरीज की शूटिंग होने जा रही है. जिसे मशहूर फिल्मकार सुधीर मिश्रा शूट करेंगे. डायरेकर सुधीर मिश्रा हजारों ख्वाहिशें ऐसी, इस रात की सुबह नहीं, चमेली, ये साली जिंदगी, इंकार और हाल ही में डिजनी हॉट स्टार पर आई नई वेब सीरीज तनाव के निर्देशक हैं. सुधीर मिश्रा अब छत्तीसगढ़ में अपनी नई वेब सीरीज शुरू करने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने रायपुर, कांकेर, भानुप्रतापपुर और रायगढ़ के जिले में उनकी एक टीम ने लोकेशन को देखा है जहां पर इस सीरीज की शूटिंग की जाएगी.

गौरव द्विवेदी ने बताया कि सीरीज की शूटिंग मार्च से शुरू होगी. इसके लिए मुंबई से क्रू भी छत्तीसगढ़ पहुंचेगा. इस वेबसीरीज के प्रोड्यूसर कपिल मट्‌टू सहित राकेश यादव, मनोज जाधव और सबरीना ने रायगढ़, के जिंदल एयर स्ट्रीप का मुआएना किया था, इसके अलावा इन्होंने सरकारी कॉलोनी और अस्पताल भी देखा. इसके बाद रायपुर और कांकेर के भानुप्रतापपुर में भी शूटिंग स्पॉट देखा गया है. इन शहरों और कस्बों में 70 के दशक के दिल्ली का दृश्य दिखाया जाएगा.

क्या था आपातकाल ?

25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक का 21 महीने की अवधि में भारत में आपातकाल घोषित था. तत्कालीन राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के कहने पर भारतीय संविधान की अनुच्छेद 352 के अधीन आपातकाल की घोषणा कर दी. स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक काल था.