दिल्ली. जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के एक फायर ब्रांड नेता समझे जाते हैं, उसी तरह अब भाजपा को दक्षिण भारत में भी एक योगी मिल गए हैं.
तेलंगाना में धार्मिक नेता स्वामी परिपूर्णानंद ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर दी है. शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में स्वामी परिपूर्णानंद ने दिल्ली में भाजपा में शामिल होने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि भाजपा में वह एक कर्मयोगी की तरह शामिल हो रहे हैं.
स्वामी परिपूर्णानंद उस समय सुर्खियों में आए थे जब हैदराबाद पुलिस ने 6 महीने के लिए शहर में उनके दाखिल होने पर रोक लगा दी थी. उन पर आरोप है कि उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ खराब बयानबाजी की है. हालांकि सितंबर में उच्च न्यायालय ने हैदराबाद में उनके दाखिल होने पर लगी रोक हटा ली थी.
सितंबर में जब उनपर लगी रोक हटी थी तो भारतीय जनता पार्टी सहित संघ परिवार के कई लोगों ने हैदराबाद में उनकी वापसी का स्वागत किया था. सूत्रों के मुताबिक परिपूर्णानंद के भाजपा में शामिल होने से राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को फायदा हो सकता है. तेलंगाना में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसमें योगी का फायदा पार्टी उठाने की फिराक में है.