फिल्म डायरेक्टर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) ने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर (Rohan Thakkar) से सगाई कर लिया है. न्यू यॉर्क के आइकॉनिक सेंट्रल पार्क में घुटनों पर बैठ कर रोहन ने अंशुला को शादी के लिए प्रपोज किया है. अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सभी को ये खुशखबरी दी है.

बता दें कि अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) ने अपने पोस्ट में बताया कि रोहन ठक्कर (Rohan Thakkar) से उनकी पहली मुलाकात कैसे हुई और फिर प्यार में बदल गई. अंशुला ने ये भी बताया कि रोहन और उनकी एक मंगलवार को देर रात 1:15 बजे के आसपास बात करना शुरू किया और अब फिर तीन साल बाद ठीक उसी समय पर उन्हें प्रपोज किया है. सामने आए फोटोज में देखा जा सकता है कि रोहन ठक्कर (Rohan Thakkar) ने अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) को डायमंड रिंग पहनाई है.
Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …
पोस्ट में अंशुला ने लिखी ये बातें
इस पोस्ट को शेयर करते हुए अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) ने कैप्शन में लिखा- ‘हम एक ऐप पर मिले थे. मंगलवार को रात 1:15 बजे बातचीत शुरू हुई. हम उस सुबह 6 बजे तक बात करते रहे और किसी तरह, तभी ऐसा लगा कि किसी अहम चीज की शुरुआत हो गई है. 3 साल बाद उसने मुझे मेरे फेवरेट शहर में सेंट्रल पार्क में कैसल के सामने प्रपोज किया है. उसने भारत के समयानुसार ठीक 1:15 बजे प्रपोज किया है. उस वक्त लगा जैसे पूरी दुनिया थम गई हो… वो पल जादू भरा था. वो प्यार महसूस हुआ, जो आपको घर का एहसास कराता है.’
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) ने कैप्शन में आगे लिखा- ‘मैं कभी ऐसी लड़की नहीं रही, जिसे परियों की कहानियों में यकीन हो. लेकिन उस दिन रोहन ठक्कर ने जो मुझे दिया, वो और भी बेहतरीन था. एकदम रियल और मैंने हां कह दिया. रो रही थी, हंस रही थी और कांप रही थी. क्या खुशी महसूस हो रही थी, मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. साल 2022 से तुम साथ रहे हो. मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड से सगाई कर ली है.’

अंशुला के लिए भावुक हुए अर्जुन कपूर
बता दें कि अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) की सगाई की खबर सुनने के बाद अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) काफी भावुक हो गए हैं. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बहन के पोस्ट को रि-पोस्ट करते हुए लिखा- ‘मेरी लाइफ को उसका लाइफ पार्टनर मिल गया. तुम दोनों के लिए हमेशा खुशियों की कामना करता हूं. आज मां की कुछ ज्यादा ही याद आई है. तुम दोनों को ढेर सारा प्यार.’ वहीं, जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी अंशुला की शादी के लिए एक्साइटेड हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक