सत्या राजपूत रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों को लेकर हर कोई चिंतित है. चिंता इस बात को लेकर है कि लगातार हो रही घटनाओं पर लगाम कैसे लगे ? इस सवाल का जवाब जब पत्रकारों ने सरकार से किया, मुख्यमंत्री ने कहा कि घटनाएँ तो घटती है, लेकिन पुलिस तो मुस्तैद है, अपराधी तत्काल पकड़े जा रहे हैं. पुलिस अपना दायित्व बखूबी निभा रही है.
उन्होंने पुलिस की तारीफ करते हुए ये भी कहा कि पुलिस के जवानों अच्छा काम किया है, रफ़्तार से पुलिस अपराधियों को पकड़ने का काम कर रही है. फिर चाहे हत्या, अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म जैसे घटनाएँ क्यों न हो ? पुलिस ने कड़ाई से इन मामलों में कार्रवाई की है. आरोपी पुलिस से बच नहीं सकते हैं, तत्काल पकड़े गए हैं.
आपको बता दे छत्तीसगढ़ में इस महीने ही अलग-अलग जिले में रेप की कई घटनाएँ सामने आई है, राजधानी रायपुर में हत्या के कई मामले में सामने आए हैं, वहीं चोरी-लूट और अहपरण की घटनाएं लगातार घटी है. हालांकि इन घटनाओं में आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी भी मिली है.