पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच श्रीनगर के लाल चौक में आज (गुरूवार) एक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगो ने हिस्सा लिया। उन्होंने तिरंगे के साथ मार्च करते हुए आतंकिस्तान के खिलाफ आवाज बुलंद की। लाल चौक पर दिखा यह नजारा न केवल आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश है, बल्कि पाकिस्तान को भी एक साफ चेतावनी भी देती है।

भारत की टीम पहुंची UN : TRF के खिलाफ दिए जायेंगे सबूत, आतंकी संगठन घोषित करने की मांग

पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को हिन्दू पर्यटकों का नरसंहार कर दिया था। मिनी स्विट्जरलैंड कहलाने वाली बैसरन घाटी घूमने गए पर्यटकों का धर्म पूछकर आतंकियों ने 26 लोगों को गोली मार दी। इस हमले में मारे गए पर्यटकों में अधिकतर हिन्दू धर्म से थे। इस हमले को पाकिस्तान से चलने वाले आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने अंजाम दिया था। इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भड़का दिया।

आतंक के पनाहगार को लाल चौक से जवाब

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के तौर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, जिसमें पाकिस्तान में बने टेरर कैंप को निशाना बनाया गया। भारत ने निशाना आतंकी ठिकानों को बनाया था, लेकिन पाकिस्तान ने इसे अपने ऊपर ले लिया। पाकिस्तानी सेना ने फिर भारतीय सरज़मीं पर ड्रोन और मिसाइल से अटैक कर दिया, हालांकि भारतीय रक्षा कवच के सामने उसके सारे वार खाली चले गए।

रक्षामंत्री के श्रीनगर दौरे से पहले 3 आतंकी ढेर : जवानों से मुलाकात के बाद बोले- ‘पाकिस्तान के एटॉमिक हथियार को…’

पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में भारत को मिली बड़ी जीत की खुशी में गुरुवार को श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगा यात्रा निकाली गई। श्रीनगर का लाल चौक कभी आतंकी वारदातों के लिए बदनाम था, लेकिन आज वहां तिरंगा शान से लहराता दिखा।

तिरंगा यात्रा के दौरान “जय हिन्द” के उद्घोष से गूंज उठा लाल चौक

श्रीनगर में तिरंगा यात्रा निकालना और लाल चौक पर उसे फहराना आज एक मजबूत संदेश दे रहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और कोई भी ताकत इसे तोड़ नहीं सकती। इस यात्रा में स्थानीय लोग, छात्र, और राजनीतिक कार्यकर्ता शामिल थे, जो तिरंगे के साथ मार्च करते हुए “जय हिन्द” के नारे लगाते रहे।

बता दें कि, एक वक्त में इसी लाल चौक पर आतंकी खुलेआम बंदूक लहराते हुए दिखाई देते थे और आतंक फैलाने की कोशिश करते थे। लेकिन 2019 के बाद तस्वीर अब इसके ठीक उलट दिखाई पड़ती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m