Anta By Election 2025 में जो नतीजा सामने आया, उसने राजस्थान की राजनीति को फिर हिला दिया. 2023 में यह सीट बीजेपी के पास थी और वह भी करीब 45 हजार वोट के बड़े अंतर से. लेकिन इस बार कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने मैच की पूरी दिशा बदल दी. शुरू से लेकर आखिरी राउंड तक मोरपाल सुमन और नरेश मीणा दोनों उनके सामने टिक ही नहीं पाए.
अब सवाल यह है कि भाया की वह कौन-सी ताकत थी जिसने चुनाव को एकतरफा बना दिया.

भाया की सॉफ्ट पावर आखिर है क्या?
यह कोई एक फैक्टर नहीं है. यह उनकी छवि, उनकी शैली और उनकी जमीन से जुड़ी राजनीति का मिश्रण है. लोग उन्हें सादा, सहज और उपलब्ध नेता के तौर पर पहचानते हैं. मंत्री रहने के बाद भी उन्होंने इलाके से दूरी नहीं बनाई. 2023 में हारने के बावजूद सड़कें बनवाना, छोटी-छोटी समस्याओं को खुद सुनना, गौशालाओं का निर्माण कराना और जरूरत पड़ने पर तुरंत मौजूद रहना… ऐसा काम लगातार लोगों को उनसे जोड़ता रहा.
चुनाव परिणाम आने से ठीक पहले भी वे अपने रोज़मर्रा के काम की तरह गौशाला पहुंचे और गायों को चारा खिलाते रहे. यह सब उनकी छवि को मजबूत करता है.
माइक्रो मैनेजमेंट जिसने खेल पलट दिया
इस बार भाया ने प्रचार को शोर-शराबे वाली रैलियों तक सीमित नहीं रखा. वे हर मोहल्ले, हर गांव और हर घर तक पहुंचे. बूथवार रणनीति कसी हुई थी, और उनकी टीम लगातार फीडबैक लेती रही.
बीजेपी की पूरी मशीनरी के बावजूद भाया का यह बारीक काम ज्यादा असरदार रहा.
कांग्रेस की एकजुटता ने रास्ता आसान किया
यह उपचुनाव कांग्रेस ने भी पूरी ताकत से लड़ा. डोटासरा, टीकाराम जूली और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने लगातार प्रचार किया. कई जगह संयुक्त सभाएं और रोड शो हुए, जिसने यह संदेश दिया कि पार्टी पूरी तरह एकसुर में काम कर रही है.
अशोक चांदना की भूमिका
चांदना को बारां-अंता चुनाव प्रभारी बनाने के बाद माहौल और भी बदला. वे लगातार क्षेत्र का दौरा करते रहे, बूथों की तैयारियां देखी, कार्यकर्ताओं को जोड़ा और लोगों से सीधा संवाद किया. इससे संगठन में नई ऊर्जा आई और भाया के पक्ष में हवा धीरे-धीरे तेज होती चली गई.
पढ़ें ये खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: Veer Bal Diwas पर CM डॉ मोहन का बड़ा ऐलान, बछड़े का मिला कटा सिर, सांवलिया जी से दर्शन कर लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत, कैलाश खेर ने मंच से बेकाबू भीड़ को बताया जानवर, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- प्रदेश भर में ‘ऑपरेशन कालनेमि’ लागू करेगी धामी सरकार, धर्म और आस्था की आड़ में पाखंड, ठगी, अवैध गतिविधियों और संदिग्ध तत्वों के खिलाफ होगी कार्रवाई
- Bihar Top News 26 december 2025: गया में डबल मर्डर, धूं- धूं कर जली कार, कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, ट्रेन हादसे में दो की मौत, मंत्री ने लगाई DM-SP को फटकार, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- Today’s Top News : रेल सफर आज से हुआ महंगा, शराब घोटाला मामले में ED ने पेश किया 29 हजार से अधिक पन्नों का अंतिम चालान, कोंडागांव की योगिता को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर भड़के भूपेश बघेल, सड़क हादसे में कांग्रेस नेता समेत 2 की मौत…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Rajasthan News: कोटा में चोरी हो रही हैं मृतकों की अस्थियां! परिजनों का आरोप- पैसे मांगे, धमकी दी

