जयपुर। राजस्थान के अंता (बारां) विधानसभा उपचुनाव में 8 राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया आगे बने हुए हैं. निर्दलीय नरेश मीणा उनसे लगभग 5655 वोटों से पीछे हैं. वहीं भाजपा के मोरपाल सुमन लगातार तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. अब भी 12 राउंड की गिनती बाकी है, और अब तक लगभग 76,000 वोटों की गिनती हो चुकी है.

मतगणना सुबह 8 बजे बॉयज पीजी कॉलेज के सेमिनार हॉल में शुरू हुई. कुल 20 राउंड की काउंटिंग होनी है, जिसमें पहले डाक मतपत्र और उसके बाद EVM के वोट गिने जाएंगे. दोपहर तक तस्वीर साफ होगी.

उपचुनाव में 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाते हुए चुनाव को रोचक बना दिया है. मुख्य पार्टियों के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों पर लड़ी गई यह लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है.

80% से अधिक मतदान

अंता विधानसभा उपचुनाव में 80.21% मतदान दर्ज हुआ, जो प्रदेश में उपचुनाव के लिहाज से काफी ज्यादा माना जा रहा है. चुनाव में कुल 2,28,264 मतदाताओं में से 1,83,099 लोगों ने वोट डाला. इनमें 96,141 पुरुष, 86,955 महिलाएं, और 3 अन्य मतदाता शामिल रहे.

दिव्यांग मतदाताओं में भी रिकॉर्ड उत्साह देखने को मिला. कुल 2,111 दिव्यांगजन में से 1,929 ने वोट डालकर 91.38% मतदान प्रतिशत दर्ज किया.

पढ़ें ये खबरें