Rajasthan News: अंता विधानसभा उपचुनाव में प्रचार अभियान अब पूरी रफ्तार पर है। इसी बीच कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर लोगों से संवाद किया और पार्टी की जीत का दावा किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के पास जनता के सामने रखने लायक कोई मुद्दा नहीं बचा है।

गुंजल ने कहा, अंता में कांग्रेस मजबूती से जीत रही है। बीते दो सालों में भाजपा सरकार ने न काम किया, न जनता की समस्याओं पर ध्यान दिया। लोग परेशान हैं और कांग्रेस पर भरोसा जता रहे हैं। 11 नवंबर को मतदान के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद भाया की जीत सुनिश्चित है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को अब किसी नए मुद्दे की जरूरत नहीं, क्योंकि भाजपा की नाकामी ही सबसे बड़ा मुद्दा है। जब मैं ग्रामीणों से पूछता हूं कि भाजपा ने दो साल में क्या किया, तो किसी के पास जवाब नहीं होता। यही जनता के रुख को स्पष्ट करता है।
स्वतंत्र उम्मीदवार नरेश मीणा के सवाल पर गुंजल ने हल्के अंदाज में कहा, नरेश है जो बोल दे, वह बोल दे। जब उनसे पूछा गया कि मीणा ने उन्हें भीष्म पितामह कहा है, तो गुंजल मुस्कुराते हुए बोले, नरेश कुछ भी कह सकता है, और फिर नो कमेंट्स कहकर आगे बढ़ गए।
अंता में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है कांग्रेस के प्रमोद भाया, भाजपा उम्मीदवार और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच कांटे की टक्कर है। प्रचार अपने अंतिम चरण में है, जबकि वोटिंग 11 नवंबर को होगी। गुंजल के इस दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश और आत्मविश्वास दोनों बढ़े हैं।
पढ़ें ये खबरें
- दो ज्वेलरी दुकानों में लाखों की चोरी, ठंड और कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस
- 4224 श्रमिकों के खातों में डीबीटी के जरिए CM धामी ने ट्रांसफर किए 12 करोड़ 89 लाख, कहा- श्रमिक हमारे राज्य के…
- रोहित-विराट को छोड़िए…इस भारतीय बल्लेबाज ने ठोक डाले लगातार 5 शतक, गेंदबाजों के लिए बना खौफ
- घटा Maruti का दबदबा, Tata Motors और Hyundai की SUVs ने Top-10 Sales में बढ़ाई पकड़
- बंगाल में ‘SIR’… जल्दबाजी में प्रोसेस का आरोप, TMC सांसद की मां और बहन सहित परिवार के 4 लोगों को सुनवाई के लिए बुलाया

