Rajasthan News: अंता विधानसभा उपचुनाव में प्रचार अभियान अब पूरी रफ्तार पर है। इसी बीच कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर लोगों से संवाद किया और पार्टी की जीत का दावा किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के पास जनता के सामने रखने लायक कोई मुद्दा नहीं बचा है।

गुंजल ने कहा, अंता में कांग्रेस मजबूती से जीत रही है। बीते दो सालों में भाजपा सरकार ने न काम किया, न जनता की समस्याओं पर ध्यान दिया। लोग परेशान हैं और कांग्रेस पर भरोसा जता रहे हैं। 11 नवंबर को मतदान के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद भाया की जीत सुनिश्चित है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को अब किसी नए मुद्दे की जरूरत नहीं, क्योंकि भाजपा की नाकामी ही सबसे बड़ा मुद्दा है। जब मैं ग्रामीणों से पूछता हूं कि भाजपा ने दो साल में क्या किया, तो किसी के पास जवाब नहीं होता। यही जनता के रुख को स्पष्ट करता है।
स्वतंत्र उम्मीदवार नरेश मीणा के सवाल पर गुंजल ने हल्के अंदाज में कहा, नरेश है जो बोल दे, वह बोल दे। जब उनसे पूछा गया कि मीणा ने उन्हें भीष्म पितामह कहा है, तो गुंजल मुस्कुराते हुए बोले, नरेश कुछ भी कह सकता है, और फिर नो कमेंट्स कहकर आगे बढ़ गए।
अंता में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है कांग्रेस के प्रमोद भाया, भाजपा उम्मीदवार और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच कांटे की टक्कर है। प्रचार अपने अंतिम चरण में है, जबकि वोटिंग 11 नवंबर को होगी। गुंजल के इस दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश और आत्मविश्वास दोनों बढ़े हैं।
पढ़ें ये खबरें
- CG Accident News : NH-31 पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, एक युवक की मौत, 4 घायल
- पहला बच्चा प्रीमेच्योर तो दूसरे में भी खतरा, केजीएमयू के शोध में हुआ खुलासा
- Baahubali: The Epic से हटा Tamannaah Bhatia का गाना, निर्माता SS Rajamouli ने बताई ये वजह …
- सिंगरौली मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था का आलम: बिल्डिंग तैयार, मगर क्लास नहीं, अधर में छात्रों का भविष्य
- छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 : 1 से 5 नवंबर तक बॉलीवुड के साथ छत्तीसगढ़ी कलाकार देंगे प्रस्तुति, जिलों में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
