Rajasthan News: अंता विधानसभा उपचुनाव में प्रचार अभियान अब पूरी रफ्तार पर है। इसी बीच कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर लोगों से संवाद किया और पार्टी की जीत का दावा किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के पास जनता के सामने रखने लायक कोई मुद्दा नहीं बचा है।

गुंजल ने कहा, अंता में कांग्रेस मजबूती से जीत रही है। बीते दो सालों में भाजपा सरकार ने न काम किया, न जनता की समस्याओं पर ध्यान दिया। लोग परेशान हैं और कांग्रेस पर भरोसा जता रहे हैं। 11 नवंबर को मतदान के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद भाया की जीत सुनिश्चित है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को अब किसी नए मुद्दे की जरूरत नहीं, क्योंकि भाजपा की नाकामी ही सबसे बड़ा मुद्दा है। जब मैं ग्रामीणों से पूछता हूं कि भाजपा ने दो साल में क्या किया, तो किसी के पास जवाब नहीं होता। यही जनता के रुख को स्पष्ट करता है।
स्वतंत्र उम्मीदवार नरेश मीणा के सवाल पर गुंजल ने हल्के अंदाज में कहा, नरेश है जो बोल दे, वह बोल दे। जब उनसे पूछा गया कि मीणा ने उन्हें भीष्म पितामह कहा है, तो गुंजल मुस्कुराते हुए बोले, नरेश कुछ भी कह सकता है, और फिर नो कमेंट्स कहकर आगे बढ़ गए।
अंता में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है कांग्रेस के प्रमोद भाया, भाजपा उम्मीदवार और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच कांटे की टक्कर है। प्रचार अपने अंतिम चरण में है, जबकि वोटिंग 11 नवंबर को होगी। गुंजल के इस दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश और आत्मविश्वास दोनों बढ़े हैं।
पढ़ें ये खबरें
- हवस, हैवानियत और हवालातः 15 साल की किशोरी को अकेला पाकर 2 युवकों ने किया रेप, दरिंदगी की वारदात जानकर दहल उठेगा दिल
- बॉम्बे हाई कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी की तस्वीर का गलत इस्तेमाल करने वाले कंटेंट को हटाने का दिया आदेश…
- खेत में बैलून गिरने से हड़कंप: स्पेशल फोर्स भी मौके पर पहुंचा, संदेश में लिखा- रक्षा मंत्रालय से जुड़ा है यह सामान
- खंडवा पहुंची एक्ट्रेस एलेना: किशोर कुमार की समाधि पर टेका माथा, श्रद्धासुमन अर्पित कर गुनगुनाए गीत, कहा- भारत ही नहीं रूस में भी किशोर कुमार के फैंस
- पोखर में डूबने से बुजुर्ग पांडा की मौत, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा, घटना सहरसा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद उजागर

