Rajasthan News: अंता विधानसभा उपचुनाव में प्रचार अभियान अब पूरी रफ्तार पर है। इसी बीच कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर लोगों से संवाद किया और पार्टी की जीत का दावा किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के पास जनता के सामने रखने लायक कोई मुद्दा नहीं बचा है।

गुंजल ने कहा, अंता में कांग्रेस मजबूती से जीत रही है। बीते दो सालों में भाजपा सरकार ने न काम किया, न जनता की समस्याओं पर ध्यान दिया। लोग परेशान हैं और कांग्रेस पर भरोसा जता रहे हैं। 11 नवंबर को मतदान के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद भाया की जीत सुनिश्चित है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को अब किसी नए मुद्दे की जरूरत नहीं, क्योंकि भाजपा की नाकामी ही सबसे बड़ा मुद्दा है। जब मैं ग्रामीणों से पूछता हूं कि भाजपा ने दो साल में क्या किया, तो किसी के पास जवाब नहीं होता। यही जनता के रुख को स्पष्ट करता है।
स्वतंत्र उम्मीदवार नरेश मीणा के सवाल पर गुंजल ने हल्के अंदाज में कहा, नरेश है जो बोल दे, वह बोल दे। जब उनसे पूछा गया कि मीणा ने उन्हें भीष्म पितामह कहा है, तो गुंजल मुस्कुराते हुए बोले, नरेश कुछ भी कह सकता है, और फिर नो कमेंट्स कहकर आगे बढ़ गए।
अंता में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है कांग्रेस के प्रमोद भाया, भाजपा उम्मीदवार और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच कांटे की टक्कर है। प्रचार अपने अंतिम चरण में है, जबकि वोटिंग 11 नवंबर को होगी। गुंजल के इस दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश और आत्मविश्वास दोनों बढ़े हैं।
पढ़ें ये खबरें
- राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला को बनाया गया इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य परीक्षक, राजपत्र में अधिसूचना जारी
- 2 साल की मासूम को घर से उठाकर किया दुष्कर्म: आरोपी ट्रक ड्राइवर को 4 बार उम्रकैद, कोर्ट ने कहा- इसे समाज में जीने का हक नहीं
- देख रहे हो UP पुलिस की करतूत..! अपने क्षेत्र में लाश मिली तो दूसरे थाना क्षेत्र में फेंका, खाकी वालों की हरकत का VIDEO वायरल
- मुठभेड़ में 3 जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर, गृहमंत्री विजय शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर जाना हालचाल, जवानों का बढ़ाया हौसला
- खजुराहो में 8 दिसंबर को CM डॉ. मोहन करेंगे विभागीय समीक्षा: 9 दिसंबर को मंत्रिपरिषद की कैबिनेट बैठक, लाड़ली बहना सम्मेलन के साथ करेंगे आमसभा को संबोधित, VD शर्मा ने कही ये बात

