रायपुर। अंतागढ़ उपचुनाव में खरीद फरोख्त के खुलासे ईडी से शिकायत के बाद अब कांग्रेस ने इंकम टैक्स विभाग में भी पूर्व मंत्री राजेश मूणत की शिकायत किया है. रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय और कुलदीप जूनेजा के नेतृत्व में कांग्रेस नेता गुरुवार को आयकर विभाग के कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अंतागढ़ उपचुनाव में नाम वापसी के साढ़े सात करोड़ रुपये लेन-देन के मामले की शिकायत आयकर विभाग के चीफ इन्कम टेक्स कमिश्नर एवं प्रधान आयकर निदेशक (अन्वेषण) के अधिकारी से की.

इस मामले में पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि आज हम काँग्रेस के तमाम साथी अंतागढ़ में हुए उपचुनाव में बीजेपी के द्वारा काँग्रेस के प्रत्याशी मंतूराम पवार को साढ़े सात करोड़ रुपये देकर चुनाव से हटने को कहा था जिसको खुद मंतूराम पवार ने बीजेपी के पूर्व तथाकथित मंत्री राजेश मूणत के बंगले में साढ़े सात करोड़ रुपये की लेन-देन की बात स्पस्ट रूप से कही आज हम सब काँग्रेस के प्रतिनिधि मंडल एवं तमाम साथियो ने इन्कम टेक्स ऑफिस में चीफ इन्कम टेक्स कमिशनर एवं प्रधान आयकर निदेशक (अन्वेषण) के अधिकारी को शिकायत पत्र सौपकर पूर्व भ्रस्ट मंत्री के जिसने साढ़े सात करोड़ रूप की लेन-देन अपने बंगले से की आयकर विभाग की तरफ दे नोटिस भेजने को कहा गया है।

विकास उपाध्याय ने कहा कि कुल मिलाकर राजेश मूणत के घर का प्रकरण है जिसमे साढ़े सात करोड़ रुपये की लेन-देन की बात मंतूराम पवार ने न्यायलय में शपथ पत्र देकर कहा है जिसमे लेन-देन की बात स्पष्ट रूप से निर्देशित है उसको लेकर  इन्कम टेक्स ऑफिस में चीफ इन्कम टेक्स कमिश्नर एवं प्रधान आयकर निदेशक (अन्वेषण) अधिकारी से शिकायत की गई है क्या साढ़े सात करोड़ रुपये का तथाकथित पूर्व मंत्री के बुक में रिकॉर्ड है अगर रिकॉर्ड है तो उसपर पेनाल्टी ओर टेक्स का मामला बनता है और अगर बुक में रिकॉर्ड नही है तो भी उसपर कार्यवाही होनी चाहिये इन्कम टेक्स की तरफ से नोटिस भी भेजी जानी चाहिए आज के शिकायत पत्र देने वालो में प्रमुख रूप से उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा,कन्हैया अग्रवाल,पूर्व महापौर किरणमयी नायक,इंदरचंद धाड़ीवाल,विमल गुप्ता,संदीप तिवारी,विकास पाठक,रोशन श्रीवास,पवन सिन्हा,धीरज बेस,दिनेश पांडेय, प्रकाश मानिकपुरी,सोनिया यादव,कल्पना सागर,निक्की खान,मोइज हुसैन,चंदन बारीक एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए।