रायपुर. चर्चिंत अंतागढ़ टेप कांड के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी ने रायपुर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अंतागढ़ टेप कांड की जांच एसआईटी से कराए जाने की घोषणा के साथ ही यह मुद्दा एक बार फिर से गरम है. मामले में पुलिस ने जांच के लिए बुधवार को मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी को बुलाया था. साढ़े चार घंटे तक चली पूछताछ में एसआईटी ने उससे ओरिजनल ऑडियो टेप मांगा है. पूछताछ के बाद ही फिरोज सिद्दीकी के वकील ने उनकी सुरक्षा की मांग की थी. इसके बाद अब फिरोज सिद्दीकी ने अपने वकील की कही बात को दोहराते हुए राजनीतिक लाभ के लिए हमला कराने की आशंका जताते हुए रायपुर एसपी नीथू कमल को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है. इसे भी पढ़िए : अंतागढ़ टेपकांड मामला : मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी से चार घंटे पूछताछ, एसआईटी ने मांगा ओरिजनल ऑडियो टेप