रायपुर. अंतागढ़ टेप कांड के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि उन्होंने ऐसे रसूखदारों का स्टिंग किया है, जिनसे उन्हें जान का खतरा है. सिद्दीकी की मांग पर उनकी सुरक्षा में एक पीएसओ तैनात किया गया है.
सुरक्षा मिलने के बाद अंतागढ़ टेपकांड के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी ने कहा कि अंतागढ़ टेपकांड के प्रमुख गवाह के रूप में मैं भी हूं, और सरकार को सहयोग भी कर रहा हूं. मुझे लगा कि सुरक्षा जरूरी है, जिसकी मैने मांग की थी. उन्होंने कहा कि मुझे सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है, और मैं अब निर्भीक होकर एसआईटी को सहयोग करूँगा.
सिद्दीकी ने कहा कि अभी जांच इस बात की हो रही है कि मंतूराम ने नाम वापसी प्रलोभन में आकर या स्वयं अपने विवेक से लिया. जांच में यह लगभग तय हो गया है कि मंतूराम ने प्रलोभन में नाम वापस लिया, और प्रलोभन देने वाले रसूखदार लोग हैं, जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज है.
उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा नहीं मिलती तो सहयोग नहीं कर पाता, क्योंकि इससे बड़ा केस मैंने देखा है. व्यापमं घोटाले के गवाह की हत्या हो गई थी. उसका अध्ययन करने के बाद सुरक्षा की मांग की. टेप कांड में कुछ बिंदु पर अभी जांच चल रही है, कुछ तथ्य आना बाकी है, मेरे 164 के बयान के बाद गिरफ्तारी शुरू होगी.