रायपुर. अंतागढ़ टेप कांड में एसआईटी की पूछताछ से पहले आए प्रमुख गवाह फिरोज सिद्दीकी के बयान ने राजनीतिक हलके में हलचल पैदा कर दी है. सिद्दीकी ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत को मामले में अपनी ओर से क्लीन चिट दे दी है, जिसके बाद राजेश मूणत ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए भूपेश बघेल सरकार पर तंज कसा है.

राजेश मूणत ने अपने फेसबुक पोस्ट में कविता या कहें जुगलबंदी के जरिए भूपेश बघेल सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि सत्ता के लालच में इतना गिर जाओगे, झूठे आरोपों से क्या सपने सजाओगे, कीचड़ उछालने से चरित्र गंदा नहीं होता, काश ये राजनीति तुम्हारा धंधा नहीं होता, किस मुंह से गांधी के नाम को खुद से जोड़ते हो, क्या बाकी इस महान हिन्दुस्तान की रोटी तोड़ते हो…

मूणत का यह पोस्ट दोस्तों के बीच खासी लाइक की जा रही है. जहां 284 दोस्तों ने लाइक किया है, वही 51 लोगों ने कमेंट किया है. इसके अलावा 28 लोगों ने इस पोस्ट को बाकायदा अपने दोस्तों के साथ शेयर किया है. अब देखना यह है कि कांग्रेस या फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आधिकारिक प्रतिक्रिया कितनी देर में और किस रूप में देखने को मिलेगी.

 

अंतागढ़ टेप मामले में फिरोज सिद्दीकी का बड़ा बयान, कहा- इसमें राजेश मूणत की नहीं कोई भूमिका…