रायपुर. अंतागढ़ टेप कांड में प्रमुख गवाह फिरोज सिद्दीकी और आमीन मेमन से शुक्रवार को एसआईटी ने गंज थाना में पूछताछ शुरू की. एसआईटी पूछताछ के बाद मुख्य गवाह फ़िरोज़ सिद्दीकी ने कहा कि टेप में कई जगह कोड वर्ड शब्दो का इस्तेमाल किया गया है, जिसका मतलब पूछने पुलिस ने दुबारा बुलाया था, मैंने 164 के बयान के लिए सहमति दे दी है, जब कोर्ट आदेश करेगा हाज़िर हो जाऊंगा.
फिरोज सिद्दीकी ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में कहा कि पुलिस ने मेरे और अमीन के बयान पर क्रॉस सवाल किये है..इस पर एसआईटी ने 100 से ज्यादा सवाल बनाये हैं. अंतागढ़ के गवाह अमीन मेमन ने बताया कि कुछ बाते थी जो फिरोज सिद्दीकी से मेरी बातों को क्रॉस करना था, जो उन्होंने बयान दर्ज कराया था और जो कुछ बाते थी, सैम्पल अभी तक नहीं लिया गया है, जो भी बाते हैं जांच एजेंसी के पास है, यहां बोलना उचित नही होगा, जो बाते थी वो अंदर बता दी गई हैं, वहीं फिरोज सिद्दीकी द्वारा राजेश मूणत को पाक साफ बताये जाने पर कहा, मैं इस पर कुछ नही बोल सकता, जो बाते थी मैंने कोर्ट को बता दी है.
इसके पहले दो घंटे से ज्यादा समय तक चल रहे पूछताछ पर एसपी आरिफ शेख ने बताया कि पिछले बयान में कुछ चीजें छूट गई थी, वही पूछने के लिए सिद्दकी और अमीन मेमन को बुलाया. जांच के लिए फ़िरोज़ सिद्दीकी का वॉइस सैंपल भी लिया जा सकता है. इसके लिए प्रयास किया जाएगा.
वहीं पूछताछ शुरू होने से पहले फिरोज सिद्दीकी ने मीडिया से चर्चा में अंतागढ़ टेप मामले में पूर्व मंत्री राजेश मूणत की संलिप्तता से इंकार करते हुए उन्हें पाक साफ बताया था. सिद्दीकी ने कहा कि मैंने स्टिंग किया है, मुझे पता है कौन-कौन शामिल है. इसमें राजेश मूणत नहीं है, ऑडियो टेप में एक जगह मूणत के बंगले का नाम का जिक्र जरूर है. वहीं कांग्रेसी नेता किरणमयी नायक द्वारा दर्ज कराई एफआईआर में बाकी चार आरोपियों अजीत जोगी, अमित जोगी, डॉ. पुनीत गुप्ता और मंतुराम पवार को अंतागढ़ टेप मामले में संलिप्त बताया.