रायपुर. अंतागढ़ टेप मामले को लेकर प्रमुख गवाह फिरोज सिद्दीकी ने बड़ा बयान दिया है. सिद्दीकी ने इस मामले में पूर्व मंत्री राजेश मूणत की संलिप्तता से इंकार करते हुए उन्हें पाक साफ बताया है.
अंतागढ़ मामले के मास्टर माइंड फ़िरोज़ सिद्दीकी और अमीन मेमन शुक्रवार को बयान दर्ज कराने के लिए गंज थाना पहुंचे. बयान दर्ज कराने से पहले मीडिया से चर्चा में फिरोज सिद्दी ने राजेश मूणत को पाक साफ बताते हुए कहा कि अंतागढ़ मामले में राजेश मूणत की कोई भूमिका नहीं है. मैंने स्टिंग किया है, मुझे पता है कौन-कौन शामिल हैं, इसमे राजेश मूणत नहीं है, ऑडियो टेप में एक जगह मूणत के बंगले का नाम का जिक्र जरूर है. वहीं कांग्रेसी नेता किरणमयी नायक द्वारा दर्ज कराई एफआईआर में बाकी चार आरोपियों अजीत जोगी, अमित जोगी, डॉ. पुनीत गुप्ता और मंतुराम पवार को अंतागढ़ टेप मामले में संलिप्त बताया.
पूछताछ के लिए पहुंचे एसएसपी शेख
गंज थाना में अमीन मेमन और फिरोज सिद्दीकी से पूछताछ के लिए एसएसपी आरिफ शेख पहुंचे. अमीन मेमन का 164 का बयान दर्ज होने के बाद एसआईटी उससे दुबारा पूछताछ कर रही है, अमीन और फिरोज दोनों से क्रोस क्वेश्चन किया जा सकता है.