रायपुर. बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड मामले में गठित एसआईटी जांच पर बीजेपी ने सवाल खड़ा किया है. बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए रायपुर एसपी और ईओडब्ल्यू आईजी जीपी सिंह को हटाने की मांग की है. शिकायतकर्ता बीजेपी नेता नरेश चंद्रगुप्ता का आरोप है कि मुख्यमंत्री के दबाव में एसआईटी की जांच के बिंदु मीडिया से साझा की जा रही है. ऐसे जिम्मदारों को पद से हटाया जाना चाहिए. इसे लेकर चुनाव आयोग से हमने शिकायत की है.

वहीं पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक नामी इंजीनियरिंग कॉलेज बीआईटी है, लेकिन अब छत्तीसगढ़ में एक अन्य बीआईटी के लिए जाना जाएगा. भूपेश इन्वेस्टिगेशन टीम बन गई है. अब एसआईटी न होकर बीआईटी कहलाए तो ज्यादा अच्छा है.

बीजेपी नेता नरेश चंद्रगुप्ता ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा कि मंतूराम पवार एवं अन्य के विरुद्ध एक एक आरोप पंजीबद्ध किया है. जिस पर कार्रवाई जारी है. जांच और पूछताछ के दौरान मामले में एसआईटी ने फिरोज सिद्दीकी से एक सीडी जब्त किया है. जिसको मीडिया सामाचार पत्रों में बकायदा चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विरुद्ध अपने राजनीतिक लाभ लेने के लिए उपयोग कर रही है.

गुप्ता का आरोप है कि जांच के दौरान एकत्रित किए गए साक्ष्य को पुलिस कांग्रेस को उपलब्ध करा रही है. जिसके जांच अधिकारी जीपी सिंह एवं रायपुर एसपी आरिफ शेख है. जबकि लोकसभा चुनाव होने वाले है और आचार संहिता भी लागू है. इसके बावजूद यह कृत्य पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा किया जा रहा है. इसलिए बीजेपी चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत करते हुए रायपुर एसपी और आईजी जीपी सिंह को हटाने की मांग की है.

बता दें कि फिरोज सिद्दीकी ने एसआईटी की टीम को अंतागढ़ टेपकांड से जुड़ी कुछ सबूत के तौर पर सीडी और पेन ड्राइव दिया था. जिसके बाद वहीं सीडी का वीडियो मीडिया औऱ समाचार पत्रों में छापा गया था. जिसमें कुछ लोगों के साथ की गई बातचीत की रिकॉर्डिंग थी.