दिल्ली। करप्शन पूरे देश में बड़ी समस्या बनकर उभरा है। अब इससे निपटने के लिए बिहार सरकार ने अनूठी योजना का ऐलान किया है। सरकार का कहना है कि उसकी इस योजना से करप्शन पर काबू होगा।
बिहार सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए एक नयी योजना का ऐलान किया है। सरकार ने करप्शन पर जीरो टालरेेंस की नीति अपनाकर इसके खिलाफ अपने तेवर कड़े करते हुए नीतीश कुमार सरकार ने ईनाम की घोषणा की है। अब भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों को पकड़वाने वालों को एक हजार से 10 हजार रुपये तक का ईनाम दिया जाएगा।
सरकार ने इस ईनामी योजना से लोगों को जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से ऐलान किया है कि यदि भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होने से सरकार को काफी बड़ी बचत होती है तो उसे पकड़वाने वाले को रकम का दो प्रतिशत पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगा। किसी भी हालत में ये ईनामी राशि पांच लाख रूपये से ज्यादा नहीं होगी।