रायपुर. अपराधों की रोकथाम और अपराधियों पर नकेल कसने एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम विशेष अभियान चला रही है. सोमवार को 46 आरोपियों को जेल भेजा गया. शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में गुंडा, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति व अपराधों में संलिप्त आरोपियों पर कार्रवाई की गई. 21 आरोपियों को चाकू के साथ पकड़ा गया.
टीम ने 25 आरोपियों के खिलाफ भी संबंधित थानों में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई. अपराधों की रोकथाम, चाकूबाजी की घटनाओं पर काबू पाने सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने निर्देशित किया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद से लगातार कार्रवाई जारी है. आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट सहित प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई करते हुए 39 आरोपियों को जेल भेजा गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें