नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार की तरफ से चलाए जा रहे डेंगू विरोधी महा अभियान ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार’ में इस सप्ताह दिल्ली के सभी दुकानदारों ने हिस्सा लिया. 10 अक्टूबर को चलाए गए अभियान में सभी दुकानदारों के शामिल होने की अपील सीएम अरविंद केजरीवाल ने की थी.

बढ़ती दूरियां : सीएम चन्नी के बेटे की शादी में नहीं शामिल हुए सिद्धू, विजय इंद्र सिंगला के साथ पहुंचे वैष्णो देवी

दिल्ली के सभी दुकानदारों ने रविवार को सुबह 10 बजे अपनी दुकान या ऑफिस के आसपास इकट्ठे साफ पानी की जांच की और उसे बदलकर या उसमें पेट्रोल या तेल डाला. साथ ही दुकानदारों ने अपने परिचितों को कॉल कर अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी दुकानदारों से दिल्ली सरकार की तरफ से चलाए जा रहे इस अभियान का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि दिल्ली को डेंगू से बचाने के लिए दिल्ली के हर दुकानदार को अपनी दुकान या ऑफिस के आसपास देखना है कि पानी इकट्ठा तो नहीं है और अगर है, तो उसे उड़ेल दें, बदल दें या उसमें थोड़ा तेल डाल दें.

सिंधिया के ट्वीट पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- अपने पुरखों की कमाई को बेचना निर्लज्जता की निशानी

गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार की तरफ से डेंगू के खिलाफ ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार’ महा अभियान चलाया जा रहा है. दिल्ली सरकार ने इस बार के अभियान में दिल्ली के हर दुकानदार को शामिल करने का लक्ष्य रखा था. दिल्ली सरकार ने इस बार थीम की टैग लाइन ‘दिल्ली का हर दुकानदार, करेगा डेंगू पर वार’ दिया. दिल्ली सरकार ने दिल्ली में रह रहे हर दुकानदार से बढ़-चढ़ कर इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की थी.

अभियान के तहत दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, विधायक और अधिकारी भी हर रविवार को अपने-अपने घरों में जमा साफ पानी की सफाई करते हैं. साथ ही, दिल्ली सरकार विभिन्न माध्यमों के जरिए दिल्ली में रह रहे सभी लोगों से अभियान के साथ जुड़कर हर सप्ताह अपने घर के कूलर, गमलों का साफ पानी बदलने और आसपास जमा पानी की सफाई करने के लिए जागरूक कर रही है.

PM Modi Launched Indian Space Association Today

हर साल डेंगू के सबसे ज्यादा मामले 1 सितंबर से 15 नवंबर के बीच आते हैं. डेंगू का मच्छर केवल साफ पानी में पनपता है. साफ पानी के अंदर डेंगू के अंडे पैदा होते हैं और वो अंडे 8 से 10 दिन के अंदर मच्छर में बदल जाते हैं. सीएम ने कहा कि अगर हम 8 दिन से पहले उस पानी को बदल दें और उस अंडे को नष्ट कर दें, तो मच्छर पैदा ही नहीं होंगे. यह मच्छर 200 मीटर से ज्यादा नहीं उड़ सकते.

Maharashtra Holds Statewide Bandh Today Against Lakhimpur Violence

सीएम ने कहा कि अगर आपके घर में डेंगू होता है, तो आप यह मानकर चलें कि मच्छर आसपास ही पैदा हुआ है. लिहाजा, डेंगू को खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार यहां रहने वाले हर व्यक्ति से 10 हफ्तों तक केवल 10-10 मिनट देने की अपील कर रही है. अगर हर दिल्ली वासी अपने घर और आसपास इकट्ठे साफ पानी की अच्छे से जांच कर लें और यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पड़ोसियों ने भी अपने घर में जांच कर ली है, तो डेंगू से सुरक्षित रह सकते हैं.