दिल्ली। वामपंथी पार्टी शासित दक्षिण भारतीय राज्य केरल धीरे धीरे भारत विरोधी गतिविधियों का गढ़ बनता जा रहा है। अब केरल के सरकारी कालेजों की दीवारों पर भारत विरोधी पोस्टर लगाए गए हैं।
दरअसल, केरल के कुछ सरकारी कॉलेजों में भारत विरोधी पोस्टर लगाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। केरल के कुछ सरकारी कॉलेजों की दीवारों पर पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिसमें लिखा है कि भारत मेरा देश नहीं है। इतना ही नहीं इन पोस्टर्स के नीचे वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का नाम भी लिखा गया था। जिसको लेकर छात्र संगठन ने सफाई दी है कि यह उनका काम नहीं है और वो इतना गिरा हुआ काम नहीं कर सकते हैं।
दरअसल, राज्य में उस समय सनसनी फैल गई जब कुछ सरकारी कालेजों की दीवारों पर मलयालम में लिखे पोस्टर चिपके मिले थे, जिनमें लिखा था कि ‘भारत मेरा देश नहीं है, ये दुष्ट लोग मेरे भाई-बहन नहीं हैं, इस तरह के देश को मैं प्यार नहीं करता और न ही इसके मौजूदा हालात पर मुझे कोई गर्व है, मुझे इस तरह के माहौल और ऐसे आतंकियों के साथ रहने में शर्म आती है’। इन पोस्टर की जानकारी मिलने पर सरकारी अमले के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में पोस्टर हटाए गए और पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 153 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।